जब अपने से 39 साल छोटी उम्र की पूनम पांडे के साथ शक्ति कपूर ने पार की थी सारी हदें।

जब से फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में पूनम पांडे संग शक्ति कपूर के बोल्ड सीन्स की चर्चा हो रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में शक्ति कपूर और पूनम पांडे ने एक साथ सीन्स दिए हैं.

65 साल के शक्ति कपूर एक लंबे समय के बाद बड़े परदे पर कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में शक्ति पूनम के बॉयफ्रेंड बने हैं. हालांकि फिल्म में बोल्ड सीन्स दिए जाने के बारे में जब शक्ति कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ट्रेलर में कोई अश्लीलता नहीं है.

शक्ति कपूर ने कहा, “जब आप फिल्म देखेंगे, तो बोल्ड दृश्य पहचान में नहीं आएंगे. इन दृश्यों में कोई अश्लीलता नहीं है, जो कि अपने आप में हाईलाइट हो. इसके ट्रेलर में भी कोई अश्लीलता नहीं है. कोई नहीं कह सकता कि इसमें अश्लीलता है. आपको यह भी अहसास नहीं होगा कि फिल्म में इन्हें कब दिखाया गया.”

उन्होंने कहा, “मैंने पूनम पांडे के साथ बेहतरीन वक्त बिताया. वह पेशेवर हैं. कलाकार होने के नाते फिल्म में उनके शानदार काम को देखकर हैरान था. इस फिल्म की रिलीज के बाद यह फिल्म पूनम को एक बड़ा स्टार बना सकती है. फिल्म पूनम से संबंधित है.”

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …