धर्मेंद्र और हेमा मालनी की बेटी ईशा देओल की फिल्मों में काम नहीं करने के पीछे, धर्मेंद्र की थी ये बड़ी वजह….

अभिनेता धर्मेंद्र का बॉलीवुड करियर लंबा रहा है। अभिनेता ने अपने करियर में हर तरह की भूमिकाएं की हैं। उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल का भी नाम इंडस्ट्री में है। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की। लेकिन धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां कभी फिल्मों में आएं। एक बार ईशा देओल और अहाना देओल मां हेमा मालिनी के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंचीं। इस दौरान ईशा ने इस बात का खुलासा किया था।

उस वक्त ईशा देओल की उम्र 17 साल थी। इस दौरान उनसे शो में बॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ईशा ने कहा कि- मुझे दिलचस्पी है लेकिन सब कुछ मेरे पिता पर निर्भर करता है। एक बार मैंने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन उसने कहा नहीं, कभी नहीं। फिर वो थोड़ी मानी और कहा कि तुम डांस कर सकती हो लेकिन फिल्में नहीं.

https://www.instagram.com/p/CVZfn11teWG/

ईशा ने कहा कि उन्होंने धीरे-धीरे धर्मेंद्र को समझाने की कोशिश की। वह नाराज नहीं था लेकिन बहुत चिंतित था। उनकी सोच थोड़ी पंजाबी टाइप की थी कि लड़कियों को हमेशा घर में ही रहना चाहिए। पर मम्मा तो सब संभाल लेती थी। वह बहुत सुरक्षात्मक था। वह हमें स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट पैंट पहनना पसंद नहीं करता था। वह जब भी घर में होता तो हम पतलून और सलवार कमीज पहनते थे।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …