बॉलीवुड और साउथ के बीच बहस साल 2022 की शुरुआत से ही शुरू हो गई थी। हिंदी सिनेमा के खराब प्रदर्शन के कारण कई लोगों ने साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड से बेहतर नंबरों के साथ पास किया। ऐसे में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सभी को काफी उम्मीदें थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा की छवि में एक साथ सुधार होगा। लेकिन वैसा नहीं हुआ।
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। इतना ही नहीं बड़े बजट की इस फिल्म को साउथ की छोटी फिल्म से टक्कर मिल रही है. आमिर की इस फिल्म के सामने मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सीता रामम’ खड़ी है. आइए आपको बताते हैं आंकड़ों से फिल्मों की कमाई।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त यानि रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई थी। बॉयकॉट के बाद भी माना जा रहा था कि आमिर की फिल्म होने की वजह से इसका कलेक्शन भी शानदार होगा. पर वह नहीं हुआ। रविवार यानि चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म वीकेंड का फायदा उठाते हुए नजर आई। लेकिन कुल संग्रह में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। इस फिल्म की कुल कमाई 37.96 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म ने अभी तक 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है, जिससे फिल्म फ्लॉप होती दिख रही है.
हिंदी सिनेमा में निस्संदेह ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के बीच प्रतिस्पर्धा है। लेकिन साउथ सिनेमा में कई फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं, जो अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. इस लिस्ट में ‘विरुमन’, ‘सीता रामम’, ‘नान थान केस कोडु’, ‘गलीपता 2’ और ‘बिंबिसार’ नजर आ रहे हैं, जिसमें ‘सीता रामम’ और ‘बिंबिसार’ के बीच जबरदस्त मुकाबला है। बजट में छोटी होने के बावजूद ये दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 37.70 करोड़ रुपये हो गया है और ‘सीता रामम’ जल्द ही 40 करोड़ के पार जाती दिखाई देगी।
‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीता रामम’ दोनों ही फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो चुकी हैं। फिर भी महज 30 करोड़ के बजट में बनी ‘सीता रामम’ कमाई के मामले में आगे निकल गई. दुलारे सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने काफी समय पहले ही अपना बजट पास कर लिया है.
फिल्म ने देशभर में 32.85 करोड़ का बिजनेस किया है और दुनियाभर में 50 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ रविवार तक 37.96 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 180 करोड़ की लागत से बनी आमिर की फिल्म का बजट भी मुश्किल होता जा रहा है.