अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान के बहिष्कार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। बीते दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिला है. ऐसे में ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड करने लगा है। हां, आपने इसे सही सुना। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान की फिल्म पठान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि शाहरुख की फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है.
हालांकि लोग शाहरुख की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग क्यों कर रहे हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि दीपिका पादुकोण का जेएनयू दौरा इस बहिष्कार का कारण है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट कर फिल्म के बॉयकॉट करने की मांग की है- नेक्स्ट मिशन.. बॉयकॉट पठान। तो वहीं एक और ने लिखा है- मिशन स्टार्ट। #बॉयकॉट पठान। सोशल मीडिया पर इस तरह के और भी कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
https://twitter.com/The_DilipRajput/status/1558283979798638593
Mission start#BoycottPathan pic.twitter.com/P5jyHAm76a
— Durgesh Patil (@Durgesh48737608) August 13, 2022
Coming Soon #BoycottPathan after successful blockbusted by #BoycottLalSinghChaddha #Boycott_Lal_Singh_Chaddha https://t.co/8YKJvsTfPA
— Indian Ashish🇮🇳 (@ashishbangar25) August 12, 2022
पठान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्विटर पर बॉयकॉट पठान को देखकर फैंस के साथ-साथ मेकर्स की भी चिंता बढ़ गई है.