बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को बायकॉट कल्चर ने जकड़ लिया है। अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन ही नहीं बल्कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी सोशल मीडिया पर बहिष्कार की जबरदस्त मांग कर रही है। अब इस मुद्दे पर अक्षय कुमार की राय सामने आई है।
Team #RakshaBandhan off to Kolkata, then Lucknow aur phir jayenge Dilli 🥲 Honestly film making is a cakewalk, par promotions bache ki jaan le lete hai 😂 #RakshaBandhan11August pic.twitter.com/yW6KltVkIG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 8, 2022
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय ने इस मसले पर बयान दिया है. उन्होंने बहिष्कार की संस्कृति पर कहा कि हमारा देश एक स्वतंत्र देश है और लोग जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा लेकिन आपको समझना चाहिए कि ये फिल्में देश की अर्थव्यवस्था की मदद करती हैं। हम दुनिया के सबसे अच्छे देश बनने जा रहे हैं। मैं मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध करूंगा कि आप इन सब चीजों में शामिल न हों।
My appreciation and respect for my friend and co-star @bhumipednekar has gone up so much. Takes a very secure actor to agree to do a film titled #RakshaBandhan that features 4 sisters. Watch our story unfold in 2 days. Book your tickets now. #RakshaBandhan11August pic.twitter.com/3KDHZwUomE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान ने भी बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि बहिष्कार की संस्कृति उन्हें आहत करती है। क्योंकि बहुत से लोग समझते हैं कि मुझे अपने देश से प्यार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ये सच नहीं है. मुझे अपने देश से बहुत प्यार है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा नहीं सोचते। कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्में देखने जाएं।
Pune, it’s always a pleasure coming here. Thank you Sri Balaji University for giving Team #RakshaBandhan the warmest welcome🙏🏻 Mazaa aa gaya! pic.twitter.com/OVodIRBDGc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2022
आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त बहिष्कार का चलन है. खासकर आमिर खान की फिल्म को लेकर कई लोग विरोध कर रहे हैं. आमिर की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है। वहीं अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और उनके अलावा भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं.