Big news came for the buyers of mustard oil, there is an atmosphere of happiness all around after reading the news, know the latest market price of 1 liter.: अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो तेल का भाव में काफी तेजी आई है और उसके बावजूद भी घरेलू मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है! ऐसे में सरसों सोयाबीन समेत कई तेल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है और इसके साथ ही कुछ तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया! इसके साथ ही कारोबार की मांग कमजोर होने के बाद भी सीपीओ और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिल रहा है!
सरसों और रिफाइंड का तेल हो गया सस्ता
यहां आपको बता दें कि आयातित तेलों की मांग भी नहीं के बराबर है जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार अप्रैल के महीने में आया था लगभग 13% घटा है वही सीपीओ और पामोलिन तेल के मुकाबले विशेषकर उत्तर भारत में सरसों रिफाइंड ही काफी सस्ता है! ऐसे में सीपीओ और पामोलिन के केवल भाव ही भाव है और देश में इन तेलों की मांग ना के बराबर है! ऐसे में स्थानीय उपभोक्ता आयातित तेलों की कमी को सरसों मूंगफली सोयाबीन और बिनोला जैसे तेलों से पूरा कर रहे हैं!
तेल का उत्पादन बढ़ाने की मांग
ऐसे में सरकार को राज्य की सरकारों से अपील भी करना चाहिए कि तेल तिलहन की कीमतें बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए और इसके साथ ही एजेंशिया सस्ते में उपलब्ध सरसों के तेल का स्टॉक तैयार कर ले जो जरूरत के समय हमारे काम भी आ जाए! वही आयातित तेलों की कमी को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर सरसों का रिफाइंड तैयार किया जा रहा है उससे अधिक संस्थाओं उत्पादन होने के बावजूद भी आगे जाकर सरकार को लेकर दिक्कत आ सकती है!
सरसों का तेल हुआ सस्ता
सूत्रों के अनुसार कहा तो ऐसा जा रहा है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले सरसों दाने का भाव ₹50 टूटकर ₹7615 से ₹7665 प्रति क्विंटल पर बंद हो गया वहीं सरसों दादरी तेल ₹100 टूटकर ₹15300 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ ऐसे में सरसों पक्की घनी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी ₹15-₹15 फिसल कर क्रमश: 2,405-2,485 रुपये और 2,445-2,555 रुपये टिन पर बंद हुई!
जानिए सोयाबीन का भाव?
वहीं विदेशी बाजारों में तेजी होने के बावजूद भी DOC मांग कमजोर होने से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव 50-50 रुपये की हानि के साथ 7,000-7,100 रुपये और 6,700-6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए!
यहां चेक करें तेल की कीमत-
सोयाबीन दिल्ली की कीमत 17,050 रुपये हो गई है.
सोयाबीन इंदौर 16,500 रुपये हो गया है!
सोयाबीन डीगम की कीमत 15,550 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद है!
मूंगफली का दाना 75 रुपये, गुजरात मूंगफली तेल 150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,885-7020 रुपये और 15,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गया!
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड भी 25 रुपये की गिरावट के साथ 2,650-2,840 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ!
समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) की कीमत भी विदेशी बाजारों में अधिक कीमतों के कारण 150 रुपये बढ़कर 15,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गई!
पामोलिन दिल्ली की कीमत 200 रुपये बढ़कर 16,950 रुपये हो गई!
पामोलिन कांडला की कीमत 120 रुपये की बढ़त के साथ 15,720 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई!
समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 15,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ!