नीना गुप्ता बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। शायद कम ही लोगों को पता होगा कि नीना गुप्ता कमर्शियल फिल्मों के अलावा आर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नीना ने टीवी शो खानदान से मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
नीना गुप्ता का जन्म 4 जून 1959 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम आरएन गुप्ता है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सनावर लॉरेंस स्कूल, हिमाचल प्रदेश से की। उनकी मां चाहती थीं कि वह आगे बढ़ें और आईएएस अधिकारी बनें। लेकिन वह एक अभिनेत्री बन गईं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नीना को अपने करियर में सफलता ‘चोली के पेचे क्या है’ गाने से मिली थी। इस गाने के बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों जैसे- दो यारों, मंडी, त्रिकाल, गांधी आदि में नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई वेब सीरीज में भी काम किया है। एक्ट्रेस की हालिया वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ है, जिसमें उनके रोल को काफी सराहा गया है.
नीना के फिल्मी करियर ने उन्हें जितनी उड़ान दी, उतनी ही उन्हें अपनी निजी जिंदगी में भी झेलनी पड़ी। अभिनेत्री का जीवन इतना आसान नहीं था। नीना गुप्ता को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया। बात उन दिनों की है जब वेस्टइंडीज की टीम भारत में मैच खेलने आई थी। वहीं नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और कुछ साल बाद नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गईं।
कहा ये भी जाता है कि जिस वक्त ये सब हुआ उस वक्त विवियन शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. नीना जानती थी कि रिचर्ड्स से उसकी शादी संभव नहीं होगी। इसके बावजूद नीना गुप्ता ने अपने दोस्तों और परिवार के खिलाफ जाकर विवियन की बेटी को जन्म दिया। 1989 में नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा को जन्म दिया। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
बेटी के जन्म के बाद विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता अलग हो गए। फिर साल 2008 में उन्होंने विवेक मेहरा से शादी की, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनकी शादी को अब लगभग 13 साल हो चुके हैं और दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं.