इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने मई महीने में कई लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है। एप हर महीने नए आईटी नियमों के तहत रिपोर्ट जारी कर इसकी जानकारी देता है। मई की रिपोर्ट में, ऐप ने कहा है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर 19 लाख से अधिक भारतीय खातों को प्रतिबंधित कर दिया है। प्लेटफॉर्म के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण इन खातों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। नई रिपोर्ट में 1 मई 2022 से 31 मई 2022 तक के डेटा शामिल हैं।
व्हाट्सएप ने बताई वजह
इस मामले में वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईटी रूल्स 2021 के मुताबिक हमने मई 2022 की ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा शामिल है. इसके साथ ही WhatsApp ने भी प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने यानी मई में ऐप ने 19 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब वॉट्सऐप ने अकाउंट्स को बैन किया है। ऐप हर महीने एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण होता है।
क्या आप भी करते हैं ये काम?
WhatsApp पहले ही साफ कर चुका है कि जो यूजर्स कंपनी की पॉलिसी और गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे उनके प्लेटफॉर्म पर बैन है. ऐप उन उपयोगकर्ताओं के खातों पर प्रतिबंध लगाता है जो झूठी जानकारी, नकली समाचार या असत्यापित संदेश अग्रेषित करते हैं। ऐसी चीजों को रोकने के लिए ऐप कई अन्य कदम भी उठाता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उन संदेशों को भी चिह्नित करता है जिन्हें कई बार अग्रेषित किया गया है। अब आपको ऐप पर ऐसे मैसेज के साथ मल्टीपल टाइम्स फॉरवर्ड का लेबल मिलेगा।
जल्द ही आप BAN को हटा पाएंगे
इसके अलावा व्हाट्सएप टूल्स और रिसोर्सेज के जरिए भी ऐसी चीजों को रोकने की कोशिश कर रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यूजर्स को WhatsApp पर एक नया फीचर मिलने वाला है। इससे वे अपने खातों से प्रतिबंध हटाने का अनुरोध कर सकते हैं। अगर यूजर्स के अकाउंट को गलती से बैन कर दिया गया है तो उनका अकाउंट रिस्टोर हो जाएगा।