बॉलीवुड फिल्मों में आज के दौर में अगर किसिंग सीन या रोमांटिक सीन न हो तो फिल्म अधूरी सी लगती है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब हीरो और हीरोइन के बीच रोमांस के सीन भी बहुत सोच समझकर फिल्माए जाते थे। तीस और पचास के दशक में शायद ही ऐसा कोई सीन होगा जिसमें हीरो-हीरोइन को एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाया गया हो। उस समय रोमांस और इंटिमेसी दिखाना तो दूर की बात थी। आज की फिल्मों में बोल्ड सीन दिए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन कब, कैसे और किस फिल्म में फिल्माया गया था।
इस फिल्म में शूट किया गया पहला किसिंग सीन:
आज के दौर में ‘किस’ का नाम भले ही बॉलीवुड के किसर बॉय इमरान हाशमी की याद दिलाता हो, लेकिन बॉलीवुड का पहला किस साल 1933 में फिल्म ‘कर्मा’ में फिल्माया गया था। यह सीन अभिनेत्री देविका रानी और अभिनेता हिमांशु रॉय के बीच शूट किया गया था।
बॉलीवुड का पहला किस 4 मिनट का था:
कर्मा फिल्म में दिखाया गया ये किसिंग सीन उस दौर का सबसे लंबा रोमांटिक सीन था। इसमें देविका ने हिमांशु को कई बार कुछ देर किस किया था। यह सीन करीब 4 मिनट तक चला। यह सीन कोई लव मेकिंग सीन नहीं था बल्कि फिल्म के कलाकार बेहोश हो जाते हैं और एक्ट्रेस उन्हें होश में लाने के लिए किस करती हैं। और इस सीन को बॉलीवुड के इतिहास में पहला किसिंग सीन के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था।
कैसे किया गया शूट?
फिल्म कर्मा के इस किसिंग सीन के बाद फिल्म के निर्माता और अभिनेता-अभिनेत्री की काफी आलोचना हुई और फिल्म पर बैन भी लगा दिया गया। उस वक्त पर्दे पर सीन करना बड़ी बात होती थी, लेकिन ऐक्टर हिमांशु राय और देविका रानी ने ऐसा करके एक बड़ा कदम उठाया। देविका और हिमांशु पति-पत्नी थे इसलिए उन्हें यह सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।