करिश्मा कपूर का नाम एक सक्सेसफुल हिरोइन को तौर पर लिया जाता है। करिश्मा, कपूर खानदान की पहली बेटी भी है, जिन्होंने घर के रूल्स के खिलाफ जाकर एक्टिंग में अपना करियर बनाया था। लोगों के दिलों में करिश्मा की अलग जगह बनी हुई है। फिलहाल करिश्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी करिश्मा काफी लग्जरी वाली लाइफस्टाइल जीती आई है। करिश्मा के रहन सहन को देखकर सबके दिमाग में यही सवाल आता है कि ना ही वह फिल्में करती है और ना ही ज्यादा एड में दिखती हैं तो उनके घर का खर्च आखिर कैसे चलता है।
करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली के एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन से हुई थी। लेकिन कुछ आपसी विवादों के कारण 2016 में उनका तलाक मंजूर हो गया था. इन दोनों का तलाक बॉलीवुड इतिहास का सबसे महंगे तलाक हो में से एक था। एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक लेते समय करिश्मा कपूर ने एक मोटी रकम भी दी गई थी।
संजय कपूर बच्चों पर करते हैं लाखों रुपए खर्च
हम आपको बता दें कि बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास होने के बावजूद भी संजय कपूर अपने बच्चों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। तलाक के वक्त भी संजय कपूर ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए 14 करोड़ का ब्रांड खरीद कर दिया था और उसके बाद भी हर महीने 10 लाख रुपए करिश्मा कपूर को देते हैं। ताकि बच्चों की परवरिश में कोई कमी ना आए। अक्सर ये दोनों अपने बच्चों के जुड़ाव के कारण एक-दूसरे के साथ देखे जाते हैं।
संजय नहीं दे रहे खर्च?
करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने जब 2014 में अलग होने का फैसला किया, तो यह सभी के लिए चौंकाने वाली खबर थी। दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो रहे थे, लेकिन कोर्ट पहुंचे-पहुंचे सबकुछ गंदा सा हो गया। बहुत गंदा। पहले करिश्मा कपूर ने आ रोप लगाया कि संजय उन्हें खर्च के लिए जरूरी पैसे भी नहीं देते। जिसके बाद संजय ने भी दावा किया कि करिश्मा कपूर लालची हैं और ऐक्ट्रेस ने सिर्फ पैसों के लिए ही उनसे शादी की थी। यह लड़ाई दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर भी थी।
बच्चों की कस्टडी पर अटकी थी बात
संजय कपूर चाहते थे कि बच्चे उनके पास रहें। जबकि करिश्मा भी बच्चों को छोड़ना नहीं चाहती थीं। फैसला हुआ कि बच्चे करिश्मा के ही पास रहेंगे। जबकि संजय खास मौकों पर बच्चों से मिल सकेंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया कि संजय कपूर को सालभर में दो से तीन महीने बच्चों के साथ रहने की छूट मिली है।