बॉलीवुड की दुनिया जितनी बाहर से खूबसूरत है अंदर से उतनी ही बदनाम है। कास्टिंग काउच बॉलीवुड की एक ऐसी काली सच्चाई है जो नई प्रतिभाओं को बदनामी के इस रास्ते पर ले जाती है। कुछ लोग कास्टिंग काउच की सच्चाई को जोरदार तरीके से स्वीकार करते हैं, कुछ इससे इनकार करते हैं तो कुछ खुले तौर पर इसे स्वीकार करते हैं। हालांकि, इस सच्चाई ने कई ऐसे सितारों को प्रभावित किया जो आज बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा हैं। आइए जानते हैं उन मशहूर सितारों के बारे में जिन पर कास्टिंग काउच के आरोप लगे हैं या जिनका मानना है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है।
बॉलीवुड में ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के नाम से मशहूर शक्ति कपूर कास्टिंग काउच विवाद में फंस गए हैं। पर्दे पर विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति असल जिंदगी में तब विलेन बन गए जब उनका एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया। टीवी शो “इंडियाज मोस्ट वांटेड” में बताया गया कि शक्ति कपूर लड़कियों को उनकी पोजीशन का दिखावा कर जबरन सेक्स करने के लिए मजबूर करते थे।
प्रीति जैन बॉलीवुड की नई और उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक थीं। प्रीति ने मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि जल्द ही इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि प्रीति ने भंडारकर की सुपारी अंडरवर्ल्ड को दे दी थी। फिलहाल मधुर ऐसे किसी मामले में शामिल नहीं हैं।
इजरायली मॉडल रीना गोलन ने अपनी आत्मकथा में बॉलीवुड के ‘शो मैन’ सुभाष घई पर कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रीना ने अपनी किताब में लिखा है, ‘जब वह फिल्मी दुनिया में काम करने भारत आई थीं, उस वक्त सुभाष ने उन्हें कास्टिंग काउच लेने के लिए मजबूर किया था।’
टीवी एक्ट्रेस प्रिया मिश्रा ने रानी मुखर्जी के भाई राजा मुखर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। प्रिया ने अपने बयान में कहा था कि, वह राजा को एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने गई थीं, लेकिन राजा ने कार में उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की.
‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। स्वरा ने एक इंटरव्यू में माना था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। स्वरा ने कहा, ‘कई बार मुझसे सीधे पूछा गया, ‘आप और क्या कर सकती हैं?’ मेरा जवाब होता था ‘मैं शारीरिक संबंध’ नहीं बना सकती, बस फिर वो मीटिंग उसी वक्त खत्म हो जाती थी और मुझे रोल नहीं मिलता था.’
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. ममता ने मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी पर अपनी फिल्म ‘चाइना गेट’ में उन्हें कास्ट करने के लिए उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। ममता के मना करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था।