ये एक छोटा सा उपाय करे और शनि देव की किर्पया का पात्र बने,इस उपाय से जीवन में नही आएगा कभी कोई दुःख पैसा रहेगा हमेशा पास।

हिंदू शास्त्रों में शनिवार को शनिदेव को समर्पित माना गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति पर कर्म के देवता शनि देव की कृपा होती है, उसे हर कार्य में भाग्य का साथ मिलता है। जिससे वह व्यक्ति सफल और आर्थिक रूप से समृद्ध बनता है। तो आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन हम किन उपायों से शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं।

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा में उन्हें प्रिय नीले रंग के फूल चढ़ाएं और ‘ओम शं शनिश्चराय नमः’ मंत्र का जाप भी करें।

जीवन के दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर शनिवार के दिन उसमें अपना मुख देखें। फिर उस तेल को एक कटोरी के साथ किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें या किसी मंदिर में शनि देव की मूर्ति को तेल चढ़ाएं।

शनिवार के दिन पीपल की पूजा का भी बहुत महत्व है। जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और उसकी पूजा करें। फिर सात बार पेड़ की परिक्रमा करें। साथ ही किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन की दरिद्रता से मुक्ति दिलाते हैं।

शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा हर शनिवार को शनि ग्रह से संबंधित चीजों जैसे कंबल, उड़द की दाल, काले कपड़े या लोहे के बर्तन आदि का दान करने से जीवन में शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *