भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाती है. विराट पिछले 2 सालों से अपने पुराने टच में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद फैंस को उम्मीद है कि, वह बहुत जल्द सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हालाँकि कोहली ने हमेशा सचिन के साथ अपनी तुलना को गलत बताया है. और कहा कि सचिन दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. और अब खुद सचिन ने भी इस सवाल का एक मजेदार जवाब दिया है.
विराट कोहली शुरुआत से ही कहते आये है कि, सचिन तेंदुलकर को देखते हुए ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसलिए उनके साथ तुलना करना बिल्कुल गलत है. अब इस तुलना को लेकर खुद तेंदुलकर से सवाल किया गया और इसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया.
इससे पहले खुद विराट कोहली भी इन सवालों का कई बार जवाब दे चुके हैं. कुछ समय पहले जब ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में जब गौरव कपूर ने कोहली से इससे जुदा सवाल किया था तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,
आप केवल उनकी तुलना कर सकते हैं जो तुलना के योग्य हैं. आप मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. स्किल्स लेवल के मामले में उनके सामने कहीं नहीं टिकता हूँ . वह अब तक के सबसे कम्पलीट बल्लेबाज हैं. फिर आप तुलना भी कैसे कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि यह सही नहीं है. उन्होंने हमें जो दिया है, उसके कारण तुलना करना गलत है. यह पीढ़ी की उनके साथ तुलना करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
कोहली ने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर भारत की 44 रनों की सीरीज जीत के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली भारतीय मैदानों पर 100 वनडे मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह ने ये उपलब्धि हासिल की थी।
सचिन ने 24 साल तक भारत के लिए 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जोकि उनके करियर का 200वां टेस्ट मैच था। सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 71 शतक हैं। वहीं विराट कोहली के नाम अभी तक 70 शतक है।
सचिन तेंदुलकर से जब ये सवाल पूछा गया कि उनमें और विराट कोहली में कौन बेहतर है। तब सचिन तेंदुलकर ने इस सवाल से बचने की बजाय उनका जवाब दिया। तब उन्होंने जवाब दिया कि ” हम दोनों को एक ही टीम में रखना कैसे रहेगा”।