शिल्पा शेट्टी के सितारे एक बार फिर चमक रहे हैं. उन्होंने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी धमाकेदार वापसी की है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकम्मा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें वह एक सुपरहीरो की भूमिका में हैं। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा संभव नहीं है। जीवन में हर तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। एक समय था जब शिल्पा को भी ‘अक्षम’ कहा जाता था। फिल्म के टाइटल से जुड़ी यादें खुद शिल्पा ने शेयर की हैं।
इसलिए बुलाती थी मां ‘निकम्मी’
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी यादों से जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं। ईटाइम्स से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पिता सुरेंद्र नंदा या मां सुनंदा शेट्टी उन्हें कभी ‘निकम्मी’ कहेंगे तो उन्होंने कहा कि यह उनकी मां ही थीं जो उन्हें ऐसा कहकर बुलाती थीं. बात उन दिनों की है जब एसएससी परीक्षा से पहले प्रीलिम्स की रिपोर्ट आई थी, जिसे देखकर मां सातवें आसमान पर नाराज हो गई थी और उन्होंने मुझे ‘बेकार’ और ‘अयोग्य’ कहकर खूब फटकार लगाई थी.
ये था मां की डांट का असर
शिल्पा के मुताबिक, उन्होंने करीब 48 फीसदी अंक हासिल किए थे, जो शर्म की बात थी। स्कोर देखकर मां को बहुत गुस्सा आया। शिल्पा ने आगे बताया कि वह एक बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं। उस समय उनका लक्ष्य वॉलीबॉल कोच बनना था। इसलिए उसे लगा कि उसकी जिंदगी सेट हो गई है। लेकिन रिपोर्ट देखकर मां का गुस्सा देखकर उन्होंने अगले 10 दिनों में खूब पढ़ाई की और अच्छे अंक लेकर आईं. इसके बाद उनकी मां ने राहत की सांस ली।
कमबैक फिल्म हो सकती है ‘निकम्मा’
शिल्पा ने हाल ही में बताया था कि ‘हंगामा 2’ की जगह ‘निकम्मा’ उनकी कमबैक फिल्म हो सकती थी। उन्होंने पिछले साल ‘हंगामा 2’ से वापसी की थी। वह 14 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं। सब्बीर खान ने ‘निकम्मा’ का निर्देशन किया है। इस फिल्म से मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ शिल्पा की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है.