अनुपमा की निधि ने तोड़ी संस्कारी बहु की सारी हदें, डिप नेक ड्रेस पहन दी बोल्ड लुक

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा आज के जमाने में हर घर में लोग बड़े सौख़ से देखते है। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास और बेहद अहम है। इन्हीं में से एक नाम निधि शाह का भी है।निधि ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शक का दिल जीता ही है, साथ ही यूजर्स उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं।शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली निधि रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। अब एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं।निधि ने थोड़ी देर पहले अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है।

https://www.instagram.com/p/CZ6Ek3ivEV8/?utm_source=ig_web_copy_link

हाई स्लिट गाउन में दिखी एक्ट्रेस

निधि की फोटोज में देखा जा सकता है कि निधि ब्राउन और ब्लैक कलर का हाई स्लिट गाउन पहने नजर आ रही हैं। लोगों के लिए उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए निधि ने लाइट मेकअप किया हुआ है। और साथ ही उन्होंने खुले बाल रखे हैं।निधि की अदाएं और एटीट्यूड वाकई कमाल का है। फैंस की निगाहें उनकी डीपनेक पर ठहर सी गई है। इस दौरान वह अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। निधि ने एक साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी हैं।

https://www.instagram.com/p/CYjDSftPQ6v/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसे शुरुवात की थी करियर

निधि के करियर की शुरुआत बॉलीवुडसे हुई थी। मात्र 15 वर्ष की उम्र में निधि ने वर्ष 2013 में आई फिल्‍म ‘मेरे डैड की मारुती’ में काम किया था। फिल्‍म में निधि का कैमियो रोल था। इसके बाद निधि एक्‍टर शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘फटा पोस्‍टर निकला हीरो’ में भी कैमियो रोल में नजर आई थीं। मगर वर्ष 2016 में निधि ने अपने करियर को सही दिशा देने के लिए टीवी इंडस्‍ट्री को चुना और टीवी सीरियल ‘जाना न दिल से दूर’ से डेब्‍यू किया।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …