जाने क्यों ओमपुरी से अनुपम खेर को माँगनी पड़ी थी माफी।

Know why Anupam Kher had to apologize to Ompuri: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की 18 अक्टूबर को जयंती है। ओमपुरी ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. आज जयंती के मौके पर हम आपको एक खास कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं। दरअसल, कहानी यह है कि एक बार ओमपुरी अपने अलावा भारत के सबसे पढ़े-लिखे अभिनेता का नाम बता रहे थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सामने बैठे अनुपम खेर को ओमपुरी से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. तो आइए जानते हैं कौन है वो शख्स, जिसे ओमपुरी अपने जैसा पढ़ा-लिखा समझते थे और ऐसा क्या हुआ कि अनुपम खेर को उनसे माफी मांगनी पड़ी.

ओमपुरी ने इस अभिनेता को बताया भारत का सबसे शिक्षित अभिनेता

ये किस्सा है अनुपम खेर शो के सेट का. जब भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह बतौर मेहमान शो में आए। ये तो सभी जानते हैं कि दोनों कलाकार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों से ही करीबी दोस्त रहे हैं. अनुपम खेर ने ओमपुरी से उनकी दोस्ती का आधार पूछा। जिस दौरान दिवंगत अभिनेता ओमपुरी ने खुद को और नसीरुद्दीन शाह को उस समय तक भारत का सबसे शिक्षित अभिनेता बताया था। आपको बता दें कि ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे (FTII) से पढ़ाई की है।

इसलिए अनुपम को माफी मांगनी पड़ी

जब ओमपुरी ने खुद को और नसीरुद्दीन शाह को भारत का सबसे शिक्षित अभिनेता बताया तो अनुपम खेर ने कहा कि वह भी 3 साल एनएसडी में रहे और फिर 6 महीने फिल्म इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) में रहे। लेकिन ओमपुरी ने उन्हें बीच में रोक दिया और बताया कि उन्होंने और नसीरुद्दीन शाह ने 3 साल एनएसडी में और फिर एफटीआईआई में 2 साल तक पढ़ाई की। इसलिए वह इस लिस्ट में अनुपम खेर की गिनती नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद अनुपम खेर मजाक में उनके पास गए और हाथ जोड़कर माफी मांगी। आपको बता दें कि यह पूरा किस्सा शो के एक पार्ट के दौरान मजाक के दौरान हुआ।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *