जब बोले शाहरुख- ‘ इन तीन वजहों से मैं कभी भी अमिताभ नहीं बन सकता’ , क्या था Big B का रिएक्शन?

भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। 1970 के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व बन गए। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं।

शाहरुख़ खान यानि बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आए थे। इस दौरान शाहरुख (Shahrukh Khan) ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर अमिताभ मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए थे।और उनका ये विडिओ अब जमकर वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, ऐसा ही ये वीडियो KBC का वायरल हो रहा है।

शाहरुख ने विडिओ में KBC के सेट के मंच से उन लोगों को जवाब दिया था, जो उन्हें कहते हैं कि वो अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं या उनके जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से यही कहना चाहता हूं कि ‘मैं क्या दुनिया में कोई भी एक्टर अमिताभ बच्चन की ऊंचाईयों, अच्छाइयों को कॉपी नहीं कर सकता। जो कुछ भी अमित जी ने हासिल किया है, उसे भी कॉपी कोई भी नहीं कर सकता’।

इसके बाद शाहरुख कहते हैं कि अगर आप परमिशन दें तो मैं यहां तीन बातें साफ करना चाहता हूं, जिससे जब मैं अगले केबीसी के एपीसोड में यहां आऊं तो मुझे देखकर लोग इस तरह की बातें ना करें। इसके बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान को परमिशन दे देते हैं। उसके बाद शाहरुख अपने और अमिताभ के बारे में जो तीन मुख्य अंतर है वो बताते हैं…

पहला अंतर-शाहरुख बोलते हैं कि ‘जहां से मेरी हाईट खत्म होती है, वहां से अमित जी की हाईट शुरू होती है।’
दूसरा अंतर-दूसरी बात अमित जो जब कुछ गाते हैं या बोलते हैं तो वो बहुत गजब का होता है। मैं बता दूं कि उनकी आवाज में बहुत ‘ Base’ है। खैर ‘ Base’ मेरी भी आवाज में है लेकिन उसके आगे ‘ura’ भी जुड़ा हुआ है यानी कि ‘ Basura’। मतलब शाहरुख खुद को बेसुरा कहते हैं।


तीसरा अंतर-शाहरुख , अमिताभ बच्चन की चिरपरिचित शैली में, एक हाथ आगे और एक हाथ पीछे रखकर, एक कंधा झुकाकर कहते हैं कि अमित जी, सबको एक हाथ से दीवाना बना देते हैं, जो किसी के भी बस की बात नहीं है।

विडिओ में अमिताभ ने ये सब सुनने के बाद शाहरुख का आभार व्यक्त करते है और उनकी की तारीफ भी करते हैं और कहते हैं कि ‘जो आप सरसों के खेत में कर सकते हैं, वो भी कोई नहीं कर सकता है।’ शाहरुख-अमिताभ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हों रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *