हीरोपंथी 2 फ़िल्म फ्लॉफ होने की वजह आई सामने?इस सीन को देखकर भड़क गए लोग।

बॉलीवुड फिल्मों में दर्शाए गए दृश्यों में अक्सर ही हिंदुओं को नीचा दिखाने का प्रयास होता रहा है और हाल ही में ऐसा ही कुछ हिरोपंती के दूसरे भाग में भी देखने को मिल गया है इस फिल्म में एक ऐसा ही दृश्य है जिसमें अमृता सिंह भगवान श्री राम माता सीता के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई है लेकिन नाम ले रही है मदर मैरी का और अब इस सीन को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई है और एक बार फिर से बहिष्कार बॉलीवुड की मांग को उठाया है!

इस वायरल हो रहे वीडियो में अमृता सिंह मंदिर के सामने गायत्री मंत्र का पाठ करती ही दिखाई दे रही है और फिर अचानक से हाथ जोड़कर भगवान के सामने कहती हैं कि मोदी को तो मैं इंग्लिश में कह दिया और आपके लिए माता रानी तेल कीजिए में देसी घी डाला है यह देखकर तो आप समझ ही गई होगी कि आज मैं मां थोड़ी सी टेंशन में है वह क्या है ना आज मेरा भोला भाला बच्चा डेंजर दुनिया को फेस करने जा रहा है!

वहीं अब इस सीन को जेम्स ऑफ बॉलीवुड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है और सवाल पूछा है कि हिरोपंती के दूसरे भाग में महिला देवी मां के सामने बैठी है और मदन हरि का नाम लेती है और अन्य धर्मों के लोगों के लिए उर्दूवुड कभी भी इस धार्मिक भाईचारे का विस्तार क्यों नहीं करता है हम कभी भी मुस्लिम या ईसाई पात्रों को हिंदू देवी देवताओं का नाम लेते हुए क्यों नहीं देखते हैं!

वहीं सबके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात पर गौर किया है कि कैसे भगवान श्री राम और माता सीता के पूरे परिवार के साथ मदर मैरी की मूर्ति रखी गई है ऐसे में यूजरनेम मजाक उड़ाते हुए कहा कि तभी तो फिल्म फ्लॉप हो गई क्योंकि माता रानी सोची मदर मैरी को बुलाया है और मदन अरे सोची है कि माता रानी को बुला रही है दोनों ने छोड़ दिया और मूवी का बंटाधार हो गया!

देखे अन्य कमेंट-

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …