सलमान खान की नई फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ 8-9 दिन पहले सिनेमाघरों में लगी। करीब 30 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने भी काफी तारीफें की है। सलमान जहां एक कॉप के हीरो वाले रोल में हैं, वहीं विलेन का रोल किया है आयुष शर्मा ने, जो उनकी छोटी बहन अर्पिता खान के पति है।
2018 में ‘लवयात्री’ से डेब्यू करने के बाद ये आयुष की दूसरी फ़िल्म है। आयुष ने शनिवार, 4 दिसंबर को ‘एजेंडा आजतक’ के एक सेशन में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने काफी सारी बातें बताई।
आयुष शर्मा का ताल्लुक राजनीतिक परिवार से है और उनके दादा पंडित सुखराम कांग्रेस के बड़े नेता थे. आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा भी पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे परंतु 2017 में उन्होंने पार्टी बदलकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया और आयुष राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे. बता दें कि आयुष स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आकर मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और छोटे-मोटे रोल के लिए मुंबई में स्ट्रगल भी किया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, “आयुष के पास कई फिल्ममेकर्स के ऑफर आए हैं। शादी के तीन महीने बाद ही आयुष को एक नामचीन फिल्म प्रोडक्शन ने अपनी अगली फिल्म में लीड रोल निभाने का ऑफर दिया था, लेकिन आयुष ने इसे टाल दिया। इसके बाद आयुष को एक्टिंग और फिल्ममेकिंग के बारे में सीखने के लिए कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’ के सेट पर जाने की सलाह दी गई।
इसके बाद उन्हें कबीर की ही फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रोडक्शन टीम का हिस्सा बनाया गया। अब आयुष को तैयार माना जा रहा है। बस सलमान की हां का इंतजार है। आयुष को लॉन्च करने में हो रही देरी से अर्पिता की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आयुष किसी और फिल्ममेकर से हाथ नहीं मिलाना चाहते हैं।