Sachin Tendulkar’s name in Pandora Papers leak case : क्रिकेट के भगवान (God Of Cricket) कहे जाने वाले और सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सोमवार सुबह अचानक से गलत वजह से सुर्खियों में आने से हड़कंप मच गया. पंडोरा पेपर्स (Pandora papers) के नाम से लिखे हुए करोड़ों दस्तावेज में भारत (India) समेत 91 देशों के वर्तमान एवं पूर्व नेताओं अफसरों व मशहूर हस्तियों के वित्तीय अकाउंट को उजागर करने का दावा किया गया है.
पंडोरा पेपर के नाम से लिख ले हुए करोड़ों के दस्तावेज में दुनिया की बहुत सारी हस्ती है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम सचिन तेंदुलकर का है. इस महान हस्ती का इस लिस्ट में नाम आने के तुरंत बाद ही उनके वकील ने यह साफ कर दिया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और उनका नाम यूं ही बदनाम किया जा रहा है.
बता दें कि दुनिया भर में सचिन की छवि एक साथ और इमानदार क्रिकेटर की रही है. वह ना तो मैदान के अंदर और ना ही मैदान के बाहर कभी भी किसी तरह के विवाद से जुड़े हैं. गौरतलब है कि खेल के दौरान तो छोटे-मोटे विवाद सभी के साथ होता है लेकिन वह विवादों से दूर ही रहना पसंद करते थे. सौम्या और सरल स्वभाव के सचिन किसी विवादित मुद्दे पर अपना बयान देने से भी बचते रहे हैं.
गौरतलब है कि, इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इंवेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट्स (आइसीआइजे) ने रविवार को जारी अपनी कथित रिपोर्ट में दावा किया कि तेंदुलकर की विदेश में संपत्तियां हैं. जिस दावे के तहत मास्टर ब्लास्टर के नाम को सामने लाया गया है उसे उनके वकील ने सिरे से खारिज कर दिया. उनके वकील ने इस बारे में बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सारे निवेश वैध हैं और कर अधिकारियों के पास इसकी जानकारी है. लेकिन इस पर अब तक सचिन का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.