“Godse Zindabad” trended on Twitter on Gandhi Jayanti: 2 अक्टूबर यानी कि कल गांधी जी (Gandhi Ji) की जयंती थी और पूरा देश बापू को नमन कर रहा था. इस दौरान बहुत सारे वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रहे थे. वही कुछ दूसरे लोग ऐसे भी हैं जो गांधी जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर गोडसे जिंदाबाद (Godse Zindabad) ट्रेंड करवा रहे थे.
बता दें कि ट्विटर पर मान नाथूराम गोडसे जिंदाबाद ट्रेंड होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने खुले मंच से नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे ही लोग देश को हर जगह शर्मसार करते हैं बता दें कि बीते शनिवार को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की 152वीं जयंती पर वरुण गांधी उन्हें श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि वरुण गांधी ने अपने ट्वीट पर लिखा कि , ‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं.’
2 अक्टूबर यानी कि कल ट्विटर पर नाथूराम गोडसे जिंदाबाद हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए जा रहे थे पर वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में इस हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया. वहीं दूसरी ओर बापू की जयंती पर पीएम मोदी और अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘गांधी जयंती पर मैं बापू को नमन करता हूं. उनके आदर्श सिद्धांत दुनियाभर में प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को मजबूती देते हैं.’ इसके बाद में प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.