AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर फिर बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा खून से पत्र

BJP workers wrote letter with blood to PM Narendra Modi: चुनाव आते ही उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर फिर सियासत शुरू हो गई है. जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे तस्वीर को हटा देंगे. बता दें कि एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है. इस बार अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए.

पता देखिए सांसद के इस बयान पर एएमयू के तमाम छात्र विरोध में आ गए थे. देश में भी कई स्थानों पर सांसद का काफी विरोध हुआ था. उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने भी जिन्ना की तस्वीर को हटाए जाने को लेकर मोर्चा खोला था. उस समय भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. गुरुवार को एक बार फिर भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजा है.

बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है, ‘पाकिस्तान (Pakistan) के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है. आपसे करबद्ध निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को वहां से शीघ्र हटवाया जाए. आप भारत मां के सच्चे सपूत हैं. अलीगढ़ का युवा वर्ग आपको बड़ी उम्मीद के साथ यह पत्र लिख रहा है. इससे युवाओं के अंदर उत्साह आएगा और वह आपके प्रति कृतज्ञ होंगे.’ शिवांग तिवारी ने कहा कि हम सभी साथियों ने खून से लिखा पत्र भेजा है, मुझे उम्मीद है कि पीएम हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे.’

बता दें कि 2019 में भी जिला की तस्वीरों को हटाने के लिए छात्रों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया था और कई जगह तोड़फोड़ भी की थी परंतु इसका परिणाम नहीं निकल पाया था.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *