Rohit Sharma did something on the Mecca of cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स (Lords) के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की. इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को खेलने उतरी. बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस में भी देरी हुई और फिर कई बार मैच को भी रोकना पड़ा. पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी उतरी और शानदार ओपनिंग की. दोनों ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए बल्लेबाजी की.
गौरतलब है कि अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 82 रन बनाकर आउट हो चुके हैं तो वहीं 120 रन बनाकर केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लार्ड्स में तीनों फार्मेट में मेजबान टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत की है. सबसे पहले टी20 क्रिकेट में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर ओपनिंग करे का मौका मिला था. जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित ने वनडे में पारी की शुरुआत की थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पारी की शुरुआत करने के साथ ही वह तीनों ही फार्मेट में लार्ड्स में ओपनिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बने.
अभी हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था और इसके साथ ही न्यूजीलैंड दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई थी जिसने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती हो.