कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की प्रधानमंत्री में इस काम की तारीफ और विपक्ष को दिया यह संदेश

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की है। कोरोना वायरस से बचने के लिये वेक्सीन रेजिस्ट्रेशन वाली कोविन ऐप को लेकर उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि यह बेहद शानदार है . वॉट्सऐप के जरिए कोविन से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता थरूर ने तारीफ की है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में जब विपक्ष सरकार के सही कामो को भी गलत दिखा रहा ऐसे मौके बहुत कम देखने को मिलते हैं जब सत्ता और विपक्ष के नेता एक दूसरे के अच्छे काम की सराहना करें.

गौरतलब है कि देश के टीकाकरण अभियान में Co-WIN प्लैटफॉर्म की भूमिका बेहद अहम है . कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्टेशन, स्लॉट बुकिंग से लेकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक सभी काम इसके जरिए काफी आसानी से किए जा सकते हैं. अब यह भी सुविधा दी गई है कि वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर भी आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है. कांग्रेस सांसद को सरकार का यह बेहद पसंद आया और तारीफ करने से नहीं चूके.

कॉंग्रेस नेता शशि थरूर (Sashi Tharur) ने ट्वीट किया, ”मैंने हमेशा सरकार के अच्छे काम को स्वीकार किया और इसकी तारीफ की है. CO-WIN के आलोचक के रूप में मुझे कहना है कि उन्होंने बेहद शानदार काम किया है. 9013151515 पर ‘download certificate’ वॉट्सऐप मैसेज भेजिए, ओटीपी मिलेगा और अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लीजिए. आसान और तेज.”

प्रधानमंत्री के अच्छे कामों की होनी चाहिए तारीफ

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना में कोई कमी नहीं रखते हैं, लेकिन अगस्त 2019 में उन्होंने यह भी कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर अच्‍छा काम करते हैं तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए.

थरूर ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, ”मैं 6 साल पहले से ही यह कहता आ रहा हूं कि जब नरेंद्र मोदी अच्‍छा कहें या अच्‍छा करें तो उनकी तारीफ होनी चाहिए. इससे जब पीएम गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्‍वसनीयता मिलेगी. मैं इस बात का स्‍वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्‍य नेता भी इसे मानने लगे हैं।”

गौरतलब है कि उस दौरान कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *