Raj kundra porn case most shocking disclosure of the victim and say i wast hreatened raped and even made a film : पोर्नग्राफी (Pornography Case) मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। इस मामले में अब एक न्य मोड़ आया है राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट कांड का शिकार हुईं कुछ पीडिताये सामने आई हैं और उन्होंने अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है। एक पीड़िता ने बताया कि राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री सेल करने वाले एक आरोपी ने किस तरह उसे जबरन पोर्न फिल्म की शूटिंग करने के लिए मजबूर किया।
ऑडिशन के नाम पर होती थी अश्लीलता :
इंटरव्यू में पीड़िता ने आगे बताया कि उसने सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ऑडिशन के बारे में जानकारी देखी और वह वहां चली गई। शुरुआत में तो वहां सिर्फ पोज देने को कहा गया लेकिन इस फेक ऑडिशन को करते हुए हर शॉट में उनके साथ अश्लीलता बढ़ती चली गयी। पीड़िता के बयान ले मुताबिक, जब उसने इसका विरोध किया तो उनमें से एक आरोपी ने मुझ पर मुकदमा दायर करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर मैं इस तरह बीच में ऑडिशन छोड़ना चाहती हु तो उसे इसका पूरे शूट का खर्च देना होगा।
रानी का रोल देते हुए करवाया गलत काम :
वहीं, इसी पोर्न केस का शिकार हुई एक अन्य पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते मेरी वित्तीय हालत बेहद खराब थी। ऐसे में मुझे काम की सख्त जरूरत थी। इसलिए मैं ऑडिशन देने चली गई और वहां स्पॉट पर मुझे एक स्क्रिप्ट देते हुए कहा गया कि तुम्हें एक रानी की भूमिका निभानी पड़ेगी। तो इस पर मैं शॉट देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन शॉट देते हुए थोड़ी ही देर में मुझे महसूस हो गया कि ये कोई सामान्य ऑडिशन सेटअप नहीं है ।
डर के मारे रो पड़ी तो मेकअप से छुपाए आंसु :
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने के साथ- साथ ब्लैकमेल करने लगा। जब मैंने उससे कहा कि मुझे छोड़ दे तो उसने जाने नहीं दिया गया। इस पर मैं बुरी तरह दर गयी और डर के मारे रोने लगी। जिसके बाद उसने आंशुओ के दाग छुपाने के लिए मुझे और ज्यादा मेकअप करवाके शूट करने के लिए कहा।
रेप करने के बाद दिए 10 हजार रुपए :
इसके बाद उस वीडियो में काम कर रहे एक दूसरे आर्टिस्ट ने मेरे साथ बलात्कार भी किया और इसे आरोपी ने फिल्माया। पीड़िता के बयान के मुताबिक, पोर्न फिल्म की शूट के समय उनके कई बार मेकअप से आंसुओं के दाग छुपाये गए थे। शूटिंग पूरी हो जाने के बाद उसे कुल 10 हजार रुपए देकर कहा जाता कि अब तुम यहां से जा सकती हो।
लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें