दबाकर शेयर हो रहा Arbaz Khan की गर्लफ्रेंड का ये वीडियो, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

Salman khan sister in law giorgia andriani to appear in shreyas talpade comedy movie :  भले ही सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अभी तक सिंगल हों लेकिन उनके भाई अरबाज जल्दी दूसरी शादी करने जा रहे है अरबाज काफी वक्त से मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ में हैं और दोनों को कई बार सलमान खान (Salman Khan) के पारिवारिक इवेंट्स में भी एक साथ देखा गया है. निजी जिंदगी के साथ साथ जॉर्जिया की प्रोफेशनल जिंदगी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है.

एक साथ नजर आए श्रेयस-जॉर्जिया

जल्द ही एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas talpade) के साथ फिल्म ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ में जॉर्जिया (Giorgia Andriani) काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सामने आ गया है जिसमें दोनों आर्टिस्ट एक साथ क्लैप करते नजर आ रहे हैं. दोनों इस वीडियो में जमकर मस्तीमस्ती भी की है.

Giorgia Andriani hot

म्यूजिक वीडियो में दिखाया था जलवा

आपको बता दें कि एंड्रियानी (Giorgia Andriani) एक इटैलियन मॉडल एक्ट्रेस हैं. जॉर्जिया (Giorgia Andriani) नेहाल ही में लांच हुए अपने म्यूजिकल वीडियो जिसका नाम था ‘लिटिल स्टार’ में शहबाज बदेशा के साथ अपने अच्छे अभिनय से सभी को आकर्षित किया था. अब जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani), आशीष कुमार दुबे (Ashish Kumar Dubey) और वीर महाजन द्वारा निर्देशित ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ (Welcome to Bajrangpur) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.

https://www.instagram.com/p/CR0W6f3DoJK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

क्या पहले से तय थी श्रेयस की कास्टिंग?

गौरतलब है की ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ (Welcome to Bajrangpur) एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग बीते 26 जुलाई से शुरू हो चुकी है जिसे अंजुम रिजवी फिल्म कंपनी (ए आर एफ सी) और ‘मैड फिल्म्स एंटरटेनमेंट’ के लेबल के तहत निर्देशित किया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता आशीष कुमार (Ashish Kumar) ने ‘फन इन गोवा’, ‘100 ग्राम जिंदगी’ जैसी कई अच्छी फिल्मो की कहानिया लिखी हैं. उन्होंने कहा, “जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पर काम क्र रहा था तो मैंने श्रेयस तलपड़े (Shreyas talpade) जैसे कलाकारों के बारे में सोचा था.’

 

लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *