बिकिनी से लेकर ब्रॉलेट टॉप तक हर आउटफिट में Esha Gupta की खूबसूरती देख फैंस हो जाते हैं दीवाने, यहां देखें उनके बेस्ट लुक्स

Esha gupta beauty in every outfit see her best looks here: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के साथ-साथ अपनी हॉट और ग्लैमरस से भरपूर तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियों में बनी रहती हैं

Esha Gupta Style: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) फिल्मों में काम के लिए कम और अपने ग्लैमरस लुक के चलते ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं. ईशा ने साल 2012 में आयी फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके को स्टार इमरान हाशमी थे. इंस्टाग्राम पर ईशा गुप्ता के 5.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ईशा की कोई भी फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पे अपलोड करते ही वायरल हो जाती है. इसमें जरा सा भी संदेह नहीं हैं कि ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत औऱ फिट एक्ट्रेस में से हैं, इसीलिए वो जो भी पहन लेती उसमे कमाल लगती हैं. अपनी तस्वीरों से फैंस की नींद उड़ा देने में माहिर हैं ईशा गुप्ता (Esha Gupta). आज हम आपको इशा के कुछ बेहतरीन लुक्स लेकर आये है.

https://www.instagram.com/p/CREQW-TpFLU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dafdc11d-2ffd-444a-9196-d0f3a1a13337

यहां ईशा ने ऑल ब्लू पहने हुए है . उन्होंने एक पाउडर ब्लू ट्राउजर के साथ ब्लू ब्रॉलेट टॉप के साथ मैच किया था. नो मेकअप, न्यूड हील्स, और खुले बालों वाले इस लुक में ईशा कमाल लग रही है.

https://www.instagram.com/p/CNkNZ2ypiO8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=de4c0e78-feef-42aa-aaac-614424344655

इस फोटो में ईशा गुप्ता अपनी परफेक्ट बिकिनी बॉडी को बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. फ्लोरल प्रिंट वाली मोनोकनी पहने हुए बड़ी ही मादक नजर आ रही है रेत पर बैठी हुई नजर आ रही ईशा का ये अंदाज काफी कातिलाना है.

https://www.instagram.com/p/CEn8VD0Az7U/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5329ff33-214c-40f2-81e1-1ccb03c8cdc5

व्हाइट एंड रेड बिकिनी के साथ में इस फोटो में ईशा को देखने वाले हैरान रह जाएंगे. बिकिनी सेट को मैचिंग लॉन्ग शर्ट के साथ ईशा ने इसे कैरी किया है. सर पर ब्लैक हैट ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया. सिल्वर इयररिंग्स और न्यूड मेकअप में इशा ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है

 

लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें

 

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *