Bollywood raj kundra used to earn crores from pornography says businessmans employee in front of crime branch: अश्लील फिल्में (Pornography Case) बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें प्रसारित करने के आरोपी , व्यवसायी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच इस केस की तह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच को तेजी से बढ़ा रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक अकाउंट पर भी नजर बनाये हुए है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इन एकाउंट में काफी बार विदेशों से अलग-अलग रुट के माध्यम से पैसे का लेन देन हुआ है, जिसमें अफ्रीका और लंदन जैसे देशो के नाम भी शामिल हैं.
क्राइम ब्रांच इस खाते की जांच में जुटी है और इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता ली जा रही है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक विदेशों से अलग-अलग रुट के माध्यम से जो पैसे इस खाते में जमा हुए है, उसकी जानकारी आयकर विभाग टैक्स से भी छुपाई गई है और यही उनके शक की सबसे बड़ी वजह बन गयी है.
क्राइम ब्रांच के सामने राज कुंद्रा के कुछ कर्मचारियों ने यह कबुल किया था कि पोर्न रैकेट के माध्यम से जो करोड़ों रुपयों की कमाई होती थी, उसको पहले लंदन भेजा जाता था और फिर वहां से दूसरे मार्ग के माध्यम से राज कुंद्रा तक पहुँचाया जाता था. आपको बता दे की राज कुंद्रा की सीक्रेट अलमीरा से के एक बॉक्स मिला जिससे 51 वीडियोज बरामद हुए हैं, उसकी जांच करने में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है. वीडिओज़ के साथ साथ उन दस्तावेजों की पड़ताल भी की जा रही है, जिनकी इस अलमीरा से बरामदगी हुई हैं.
बताते चले , राज कुंद्रा को बीते 20 जुलाई को ही मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप है कि वह पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और इन्हें वेब और एप्प पर पब्लिश करने के मामले में लिप्त हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि वह मुख्य आरोपी दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.
लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें