5 Muslim cricketers married a Hindu girl: भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर शादी रचाई है और मिसाल पेश की. टीम में ऐसे कई मुस्लिम क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने लिए हिंदू पत्नी चुना. इनमें से कुछ अलग हो चुके हैं तो कई लोग खुशहाली से अपना जीवन बिता रहे हैं. तो आइए जानते हैं इन क्रिकेटरों के बारे में…
टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रहे नवाब मंसूर अली खान ने फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से लव मैरिज की थी. दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी. गौरतलब है कि शर्मिला बंगाली हिंदू हैं शर्मिला और नवाब पटौदी के तीन संतान है. उनका नाम सैफ, सोहा और सबा है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी की थी. संगीता से शादी से पहले अजहर की अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक हो गया था. बाद में अजहर और संगीता भी अलग हो गए. संगीता से अजहरुद्दीन की कोई भी संतान नहीं है.
उसके बाद पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने 1989 में रश्मि राय से निकाह पढ़ा था. रश्मि हिंदू परिवार से आती थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इन दोनों की एक बेटा है.
अपनी फील्डिंग से पूरी दुनिया में मशहूर और हर किसी का दिल जीत लेने वाले मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने पूजा यादव से लव मैरिज की है. पूजा नोएडा की रहने वाली हैं और अभी दो बच्चों की मां है.
2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सबसे अहम सदस्य जहीर खान (Zahir Khan) ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी रचाई थी. सारिका हिंदू हैं और जहीर मुसलमान दोनों की फिलहाल कोई भी संतान नहीं है.