‘हिंदू’ बन कर कमाई, मरने से पहले दिलीप कुमार ने वक्फ बोर्ड को दान की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी?

Earned by becoming a ‘Hindu’ Dilip Kumar donated a property to the Waqf Board : अभी कुछ दिनों पहले ही एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि दिलीप कुमार ने जीते जी तो “हिंदू” (Hindu) बनकर कमाया खाया और मरते समय 98 करोड की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान कर गए.

मगर जब सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई की पड़ताल की गई तो यह खबर पूरी तरह से फेक निकला. सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जीवाड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइटमीडिया होक्स स्लेयर (SMHS) फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है.

एसएमएचएस के पंकज जैन ने कहा, “हिंदी में वायरल संदेश, जिसे बाद में अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया, न केवल चौंकाने वाला और परेशान करने वाला था, बल्कि कई लोगों को इसके कथित दावों की सच्चाई के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा कि,“पोस्ट के पीछे की सच्चाई को सत्यापित करने के लिए मुझे कई कॉल और मैसेज करने पड़े और काफी प्रयासों के बाद, मैंने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है. मैंने दिलीप कुमार साब के मीडिया मैनेजर फैसल फारूकी से भी इसकी पुष्टि की.”

वहीं दूसरी ओर फारुकी ने जैन को एक लिखित बयान में कहा कि,“ये फर्जी आईडी द्वारा बनाए गए फर्जी ट्वीट हैं. शरारत करने वाले और बिल्कुल झूठे. इन ट्वीट्स का हर शब्द गलत है। उनके कंटेंट में कोई सच्चाई नहीं है.”

अकेले-अकेले डांस पानी फारुकी ने आगे कहा कि,’संपत्ति दिवंगत अभिनेता की पत्नी (सायरा बानो खान) के पास है, जो खुद एक अभिनेत्री हैं, वो अंतिम साँस तक अपने पति के साथ थीं. जैन ने बताया कि फारूकी दिलीप कुमार साब के साथ बड़ा हुआ था और परिवार के करीब रहा है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *