जंग जैसे हालात, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के इरादों को लेकर मोदी सरकार को आगाह किया

Subramanian Swamy warns Modi government: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने चीन के इरादों को लेकर मोदी (Modi) सरकार को फिर से आगाह किया है. नेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चीन के साथ हम युद्ध जैसी स्थिति में हैं. चीन लद्दाख में इस समय मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं और उसे पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान अफगानिस्तान का भी साथ मिला हुआ है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jayshankar) ने हाल ही में कहा था कि बीते 1 साल से भारत चीन संबंधों को लेकर बहुत चिंता पैदा हुई है क्योंकि चीन सीमा मुद्दे को लेकर समझौतों का पालन नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से द्विपक्षीय संबंधों की बुनियाद गड़बड़ा रही हैं. भारत और चीन के संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि.’मै कहना चाहूंगा कि बीते 40 साल से चीन के साथ हमारे संबंध बहुत ही स्थिर थे जिन दूसरा बड़ा कारोबारी साझेदार के रूप में उभरा है.’

आगे जयशंकर ने कहा कि,’लेकिन बीते 1 वर्ष से इस संबंध को लेकर बहुत चिंता पैदा हुई है क्योंकि हमारी सीमा को लेकर जो समझौते किए गए थे जिनमें उनका पालन बिल्कुल भी नहीं किया है. उन्होंने कहा 45 साल बाद वास्तव में सीमा पर झड़प हुई और इसमें जवान मारे गए और किसी भी देश के लिए सीमा का तनाव रहित होना वहां पर शांति होना ही पड़ोसी के साथ संबंधों की बुनियाद होता है इसलिए बुनियाद गड़बड़ा गई है और संबंध भी..’

हम आपको बता दें कि पिछले साल मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर चीन और भारत के बीच सहने झड़प बना हुआ है कई दौर की सैन्य और राजनीतिक बातचीत के बाद फरवरी में दोनों ही पक्षों ने पैंगांग झील के उत्तर और दक्षिण तत्वों से अपने सैनिक और हथियार पीछे हटा लिए. विवादित स्थल से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ही पक्षों के बीच अभी भी वार्ता चल रही है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *