महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार, लंबे समय से चल रही है बातचीत, देवेंद्र फडणवीस को लेकर …

BJP government will be formed in Maharashtra:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कैबिनेट का विस्तार महाराष्ट्र की सियासत में बहुत बड़ा उलटफेर कर सकती है. सियासी रंगमंच में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी (BJP) और शिवसेना के बीच पर्दे के पीछे से बातचीत चल रही है और इसी की वजह से पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार रुका हुआ है. यह कैबिनेट विस्तार किसी भी दिन हो सकता है. हालांकि यह दोनों पार्टियों के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की भूमिका पर विचार विमर्श हो रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह देखकर दिल्ली बुलाए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जाता है और बीजेपी के साथ दोबारा गठजोड़ के बाद बीजेपी के दो उप मुख्यमंत्रियों के साथ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के सूत्रों ने इसे खारिज किया है कि और उनका कहना है कि केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार में महाराष्ट्र की सियासी गतिविधियों से जुड़ा नहीं है. बीजेपी से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शिवसेना के साथ किसी भी फार्मूले पर तभी सहमति बनेगी जब देवेंद्र फडणवीस की और मुख्यमंत्री वापसी होगी उन्होंने कहा कि इसके बिना किसी भी तरह के समझौते पर तैयार नहीं होगी.

वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस ने भी ऐसी अटकलों पर विराम लगाया है और कहा है कि मैं महाराष्ट्र में ही रहेंगे केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री अंतिम फैसला लेते हैं. जो कुछ भी वह फैसला लेंगे सभी को स्वीकार होता है. पार्टी ने महाराष्ट्र मैं मुझे विपक्ष के नेता की भूमिका दी है और मैं इसे मजबूती से निभा रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि मुझे दिल्ली जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. पार्टी इस बारे में फैसला करेगी.

तो वहीं बीजेपी से जानकारी मिली है कि शिवसेना के साथ बातचीत चल रही है और अगर दोनों पार्टियां साथ आती है तो शिवसेना को बाद में केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं में यह भाव है कि बीजेपी और शिवसेना को साथ आना चाहिए और दोनों पार्टियों का गठबंधन स्वाभाविक है इसके साथ ही नेताओं को एनसीपी नेता अनिल देशमुख के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप किया और कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर सहज नहीं है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *