जब छलका मुलायम का दर्द, अखिलेश यादव ने मेरा जितना अपमान कराया उतना कभी नहीं हुआ

 

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक होने के साथ-साथ सालों तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. पार्टी के फर्श से अर्श तक पहुंचने के सफर में मुलायम सिंह यादव कदम से कदम मिलाकर चले हैं. मुलायम सिंह राज यादव राज्य के सीएम के साथ-साथ देश के रक्षा मंत्री भी बने.

साल 2017 में बैठे अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने पिता से अध्यक्ष पद अपने पास ले लिया था तब मुलायम के कुंडली में जमकर बवाल हुआ था. सार्वजनिक मंच पर भी मुलायम सिंह का दर्द छलक पड़ा था.

2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम परिवार में बवाल हुआ था उसका विरोधी दलों ने भी खूब फायदा उठाया था पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस कलह पर अखिलेश यादव की चुटकी ली थी. प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि ,’जो अपने पिता का ही नहीं हुआ वह किसी और का क्या होगा?’ पीएम मोदी के इस बयान पर मुलायम सिंह ने कहा था कि क्या गलत कहा. उन्होंने अखिलेश ने कभी खंडन भी तो नहीं किया. हमारे लोगों ने ही लोगों को यह बोलने का मौका दिया है.

मोदी के एक बयान का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा असर हो गया. मुलायम सिंह ने यह भी कहा था कि मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ है. यही वजह है कि पार्टी के अंदर की कलह से समाजवादी पार्टी को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा.

एक बार मुलायम सिंह यादव ने कहा था मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का त्याग नहीं किया है अखिलेश ने बदले में क्या किया मुझे अपमानित कर आया.

गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद पर काबिज हो गए. साथ ही अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव और मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *