बीते 3 जुलाई को यह खबर आई थी कि एक्टर आमिर खान और उनके डायरेक्टर बीवी की राम-राम नेता का फैसला कर लिया है शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है यह खबर आते ही ट्विटर पर #AamirKhan तो ट्रेंड हुआ ही, साथ ही #FatimaSanaShaikh भी ट्रेंड होने लगा. फातिमा सना शेख, यानी दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाली अभिनेत्री. लोगों ने फातिमा को आमिर-किरण के तलाक के लिए ज़िम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ कमेंट्स पढ़िए, आप समझ जाएंगे कि इस बात को लेकर ट्विटर पर किस कदर गंध फैलाई गई.
रोमियो नाम के यूजर ने ट्वीट किया है कि – ये क्या है? ये आदमी सत्यमेव जयते होस्ट करता था! मुझे लगता है कि इसने किरण को फातिमा के लिए छोड़ा है. टिंगू की बस हाइट कम है, कारनामे बड़े-बड़े.
Wtf and this guy was the host of Satyamev Jayate. I think he left Kiran for that Fatima. es Tingu ki bas height kam hai karname bade bade https://t.co/AoYaYwsZj9
— 𝙍𝙤𝙢𝙚𝙤 (@iromeostark) July 3, 2021
वहीं दूसरी ओर अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि आमिर खान हर 15 साल में अपनी बीवी बदल देते हैं अपनी पत्नी रीना दत्ता 15 साल दूसरी पत्नी किरण 15 साल और अब तीसरी पत्नी होंगी #FatimaSanaShaikh. लव जिहाद हकीकत है.
#AamirKhan changes his wife every 15yrs
First wife Reena Dutta 15yrs
Second wife Kiran Rao 15yrs
and Third wife will be #FatimaSanaShaikh #LoveJihad is a reality. pic.twitter.com/r2jFiSSda3— अमित शर्मा (@AmitsharmaGRENO) July 3, 2021
वहीं पर एक यूजर ने तो सारी हदें ही पार कर दें उसने जायरा वसीम को भी आमिर की चौथी पत्नी बता दिया लिखा
1- 1986- रीना दत्ता
2- 2005- किरण राव
3- 2022- #फातिमा सना शेख़
4- 2035- जायरा वसीम
https://twitter.com/bhokaal_91/status/1411366940434591744
ग्रीन अर्थ नाम से ट्विटर हैंडल चला रहे यूज़र ने लिखा कि किरण राव से तलाक के बाद अब फातिमा सना शेख, जो दंगल की हिरोइन है, वो आमिर खान की नई पत्नी हो सकती हैं.
After #divorce from #KiranRao #FatimaSanaShaikh, the Dangal Heroin may be #AamirKhan's New Wife.#Dangal pic.twitter.com/4bGbXQOlbs
— Socially Responsible (@SocialResponse8) July 3, 2021
एक यूजर ने लिखा की आमिर खान और फातिमा सना को एडवांस में बधाई. आशा करते हैं कि ये वाले आखिरी और लंबे समय के लिए होगा.
https://twitter.com/ahasansrkian/status/1411225721482084358
एक यूज़र ने लिखा कि दोनों को अलग करने में यानी आमिर और किरण को अलग करने में फ़ामिता सना शेख़ का हाथ है.
https://twitter.com/TausifSRKian01/status/1411212464230785024
गौरतलब है कि आमिर और फातिमा को के रिश्ते को लेकर पहले भी अफवाह उड़ चुकी है जब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए हम इतने फातमा का नाम सुझाया था तो खा गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट तब एक इंटरव्यू में फातिमा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि,“मुझे पहले इन बातों से फर्क पड़ता था. अनजान लोग मुझे बगैर जाने मेरे बारे में लिखते हैं और पढ़ने वाले सोचते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. उन्हें नहीं पता कि सच क्या है. मैंने इन बातों को नजरअंदाज करना सीख लिया है. मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे बारे में गलत चीजें सोचें. इसलिए कभी-कभी फर्क पड़ता ही है.”