बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. इस कपल ने शनिवार को एक बयान जारी कर जल्दी तलाक लेने की घोषणा कर दी है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. गौरतलब है कि आमिर खान की किरण राव के साथ याद दूसरी शादी थी. यह दोनों करीब 15 साल से साथ थे.
इन दोनों के तलाक पर बॉलीवुड के कई सितारे अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके सबसे आगे हैं. केआरके (KRK) ने आमिर खान और किरण राव के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. केआरके सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहुत से सितारों की आलोचना भी करते हैं. उन्होंने आमिर खान और किरण राव के तलाक पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके तलाक के बारे में उन्हें पहले से ही मालूम था.
केआरके ने अपने टि्वटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि,’आमिर खान भाईजान आप महान हो. आपकी ईमानदार होने पर सलाम करता हूं. भाई आपको यह बात आज बुरी लग सकती है लेकिन अगर आपको याद हो तो मैंने कुछ साल पहले ही यह कह दिया था कि आप किरण राव को जल्दी ही 1 दिन तलाक दे देंगे और आज यह सच हो गया. यह क्या हो रहा है कि मैं जो भी कहता हूं वही सच निकलता है.’
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आमिर खान और केआरके के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हम आपको बता दें कि आमिर खान और किरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है,’इन खूबसूरत 15 सालों में हमने एक दूसरे के साथ उम्रभर का अनुभव, अच्छे पल और हंसना खिलखिलाना हासिल किया है. हमारे रिलेशनशिप में सिर्फ भरोसा, सम्मान और प्यार था. अब हम अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, पति-पत्नी के लेकिन माता-पिता आर के तौर पर.’