आमिर खान ने 15 साल बाद छोड़ा अपनी दूसरी बीवी को, कही ये बात…

आज दिन चढ़ने के साथ ही एक बड़ी खबर आई की बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) अपनी पत्नी किरण राव से अलग हो रहे हैं तो थोड़ी देर बाद उनका शेयर किया हुआ बयान भी आ गया था जिसमें लिखा था कि…

’15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा. अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं. हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे.

हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी. हमारे दोस्तों और परिवारों को शुक्रिया जिन्होंने हमें इस दौरान अपना लगातार सपोर्ट किया, उनके समर्थन के बिना हम ये फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते. हम अपने शुभचिंतकों से ये आशा करते हैं कि वो हमारी तरह इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें.

कहां हुई थी पहली मुलाकात

56 साल की आमिर खान की है दूसरी शादी टूटी है अपने से 9 साल छोटी किरण राव ने आमिर से 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी. इस रिलेशनशिप को लेकर आमिर खान ने एक बार बताया था कि किरण से उनकी पहली भेंट लगान फिल्म के सेट पर हुई थी. किरण उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर होती थी. 1 दिन किरण का फोन आया और उन्होंने करीब आधे घंटे तक बात की इस बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल पड़ा. मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था. उस फोन कॉल के बाद ही मैंने किरण को डेट करना शुरू कर दिया था. हमने एक-दूसरे 2 साल तक डेट किया और फिर एहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं. उसमें सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक स्ट्रांग महिला है. फिर मैंने अपने रिश्ते का नाम दिया और शादी कर ले.

सेरोगेसी से दिया था पहले बच्चे को जन्म

किरण आमिर खान का एक बेहद ही प्यारा बेटा है आजाद इसकी उम्र 10 साल की है. उसका जन्म सरोगेसी से हुआ था और किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से सेरोगेसी लेने का फैसला किया गया था. जिसके बाद 2011 में आजाद का जन्म हुआ.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *