भारती सिंह को हुए जुड़वा बच्चे? कहा ये मेरे नही है,जाने क्यों।

देश की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर कुछ दिनों में एक नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि 1 या 2 दिन में भारती सिंह के घर एक नन्हा मेहमान आ भी जाएगा वहीं इस बात को लेकर खुदा में कॉमेडियन भारती सिंह भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और हाल ही में उनको हुनरबाज की शूटिंग पूरी करते हुए भी देखा गया था और इसके अलावा उनका एक और रियलिटी शो द खतरा खतरा शो जिसमें भारती सिंह और हर्ष होस्ट की भूमिका में एक साथ नजर आते हैं वही दोनों हिस्सों में एक दूसरे को खिंचाई करते हुए भी दिखाई देते हैं!

नहीं बता रही कि इस बार इस शो में कोरियोग्राफर्स की टोली भी आने वाली है जिसमें रैंबो डिसूजा और फराह खान का नाम भी शामिल है वहीं भारती सिंह और हर्ष दोनों ही इन लोगों को एक साथ एक टास्क परफॉर्म करने की भी देते हैं एक और तो फराह खान होती है और दूसरी ओर रेमो डिसूजा और हमेशा की तरह ही भारती सिंह इस दौरान ऐसा पंच मारती है जिसको सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए!

वहीं ऐसे में हर्ष भारती सिंह से पूछते हैं कि तू ने मुझे बोला था कि जुड़वा बच्चे होंगे इस पर वह कहती हैं कि हां तो अरे हुए ना यह देख हमारा बेटा और यह हमारी बेटी यह सुनकर और देख कर हंस कहते हैं कि यह हमारे जींस नहीं है तो इस पर भारती सिंह पंच मारते हुए कहती है कि तू जींस की बात कर रहा है तेरे पास तो अपने कच्ची भी नहीं है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

ऐसे में मेकर्स ने इस शो का प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन दे दिया और लिखा कि आपको हंसाने के लिए रेमो डिसूजा सर ने लगा दी है अपनी पूरी जान क्या आप रेडी हो आज के एपिसोड के लिए?

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …