बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज 45 वर्ष की हो चुकी हैं. उनका जन्म 25 जून 1974 को पंजाबी फैमिली में हुआ था. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर और मां का नाम बबीता है. जो अभिनेता हरि शिवदासानी की बेटी हैं और साधना की चचेरी बहन हैं. करिश्मा भारत में सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली कपूर खानदान की तीसरी महिला हैं. पहली उनकी चाची, अभिनेता शशि कपूर की बेटी संजना कपूर थी. तो करिश्मा के बाद उनकी बहन करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई.
17 साल में ही की बॉलीवुड में एंट्री
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) मुश्किल से 17 साल की ही थी जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐक्ट्रेस के रूप में कदम रखा उन्होंने हरीश के साथ प्रेम कैदी के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की.उनकी अगली बड़ी हिट अनाड़ी (1993) थी और इस दौरान उन्होंने अंदाज़ अपना अपना (1994) में काम किया. इसके बाद 1994 और 1997 के बीच करिश्मा ने गोविंदा के साथ सुपरहिट जोड़ी बनाई. इन दोनों ने राजा बाबू (1994) से लेकर हीरो नंबर 1 (1997) में साथ में काम किया.
दिए कई सुपरहिट फिल्में
साल 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी ने करिश्मा कपूर के करियर को उनकी बुलंदियों पर पहुंचा दिया आमिर खान के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इसके बाद दिलतोपागलहै के साथ अपने करियर को उन्होंने और मजबूत बनाया.उन्होंने पापी गुड़िया (1996) में भी अपनी आवाज दी है. अब तक उन्हें दिल तो पागल है (1997), राजा हिंदुस्तानी (1996), फ़िज़ा (2000), और ज़ुबैदा (2001) में अपने प्रदर्शन के लिए 10 अवार्ड मिल चुके हैं.
निजी जिंदगी में निराशा हाथ लगी
उन्होंने 29 सितंबर 2003 को करिश्मा ने दिल्ली के उद्योगपति एवं अभिनेता संजय कपूर से शादी की. लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं और इनका तलाक हो गया. करिश्मा का निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. करिश्मा तो बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं लेकिन ऐन वक्त पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट गई और दोनों अलग हो गए.