बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्रीज में कई ऐसे सितारे हुए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में बहुत तरक्की की और दिलों में राज किया लेकिन आज उनका पर्दे पर करियर लगभग खत्म हो चुका है इस आर्टिकल में हम आपको आज उन टीवी के ऐसे ही प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं गौरतलब है कि एक वक्त ऐसा था जब यह टीवी अभिनेत्रियां इंडस्ट्री पर राज किया करते थे लेकिन आज पर्दे से पूरी तरह गायब हो चुके हैं.
राजश्री ठाकुर
अभिनेत्री राजश्री ठाकुर ने साल 2005 में सात फेरे सीरियल से अपनी टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत की और साल 2009 तक चले इस सीरियल से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी और दर्शकों को अपना दिवाना बनाया, लेकिन अब वो इंडस्ट्री से बाहर रहकर एक बार फिर से अपने काम की तलाश में हैं.
रागिनी खन्ना
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से की और उसके बाद कई सारे मशहूर टीवी सीरियल में काम किया था, लेकिन अब रागिनी को बहुत कम टीवी सीरियल में काम मिलता है, इसका रिजल्ट यह है कि अब वो लगातार टीवी में काम की तलाश में लगी हुईं हैं.
तारा शर्मा
तारा शर्मा एक बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में रावण द सीक्रेट टेंपल से की थी. उनका यह शौक काफी ज्यादा हिट रहा था और यह रातों-रात स्टार बन गई थी. लेकिन अब उनके लिए कोई काम नहीं बचा है और इसीलिए उन्होनें जितनी कामयाबी हासिल की थी वो सब अब खत्म होने की कगार पर आ चुकी हैं.
श्वेता तिवारी
एक ऐसा वक्त था जब टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी ने सिर्फ अपना ही सिक्का चलाया था. इसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज किए और अपना करियर बनाना चाहा लेकिन वह असफल रही.फिर धीरे-धीरे श्वेता उपर कदम बढ़ाने की बजाय नीचे की ओर आती गईं और आज वो पर्दे से बिल्कुल गायब ही हो गई हैं.
मृणाल कुलकर्णी
मृणाल कुलकर्णी टीवी इंडस्ट्री में काफी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. गौरतलब है कि मृणाल कुलकर्णी ने 16 साल की उम्र से ही अपने टीवी करियर की शुरुआत कर दी थी और यह ज्यादातर मराठी टीवी सीरियल्स में नजर आती थी. इनका सबसे पॉपुलर शो सोनपरी रहा. जहां इन्होंने सोना आंटी का किरदार निभाया और बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय रही.