महाराष्ट्र सरकार में फूट, कांग्रेसी नाना पटोले बोले मैं सीएम बनने को तैयार…

महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल दलों के नेताओं के इन दिनों ऐसे बयान मीडिया में सामने आ रहे हैं, दिल से पता चल रहा है कि इस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. गठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. इस पर शिवसेना की तरफ से पलटवार किया गया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र के जरिए लिखा है कि,’ 2024 के लोकसभा और विधानसभा के लिए अभी काफी समय है लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस अचानक अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. क्या मध्यावधि चुनाव कराने की कोई योजना है? उसने कहा कि 2019 में जो हुआ उसके बात 2024 की बात करना अभी काफी जल्दी बाजी होगी.’

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नाना पटोले ने 14 जून को कहा था कि,’ कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. अगर आलाकमान ने फैसला किया तो मैं मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए तैयार हूं.’

इस कथन के बाद शिवसेना ने सामना मुखपत्र में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में कांग्रेस एक महत्वपूर्ण घटक दल तो है लेकिन वह तीसरे स्थान पर है. इसके आगे शिवसेना ने कहा कि हालांकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि जिसके पास 145 विधायकों का समर्थन होगा वह अगली सरकार बनाएगा और वही मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे.

उनका यह कथन भी पूरी तरह से सही है. संसदीय लोकतंत्र बहुमत का आंकड़ा जुटाने पर निर्भर है जो कामयाब होगा वही सत्ता में बैठेगा.

नाना पटोले (Nana Patole) द्वारा खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार बताने पर शिवसेना ने बयान दिया कि, किसी को भी राजनीतिक आकांक्षाएं पालने में कोई भी बुराई नहीं है लेकिन उस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संख्या बल की आवश्यकता होती है. कुछ ऐसे ही पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह सरकार द्वारा बताए गए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. भाजपा के 105 सीटें जीतने के बावजूद तीन अन्य दलों शिवसेना राकपा और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बना ली.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *