अखिलेश यादव को कृष्ण का अवतार बताकर यह वादा किया गया…

2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की वजह से सारी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण की तरह दिखाया गया है इसमें कहा गया है कि ‘मुरली धारी कृष्ण बदलकर वैसा रहे हैं अखिलेश आ रहे हैं अखिलेश आ रहे हैं.’

इस गाने को सपा नेता राजकुमार भाटी ने लिखा है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव का गुणगान करते हुए उनके द्वारा की गई योजनाओं को दिखाया है. इस गाने को पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. चुनावी दांव पेच लगाते हुए जनता को वादों का लॉलीपॉप दिखाकर इसमें सपा सरकार ने प्रदेश की सत्ता में वापसी से यहां के किसान शिक्षा समय दूसरी सुविधाओं की हालत पहले से बेहतर करने का दावा पेश किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने की भी पेशकश की है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 11 जून 2021 को अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि,’ इधर बेकारी बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ दी है. ना मनरेगा में काम है ना इसलिए मैपिंग का कहीं अता पता है इन्वेस्टमेंट मीट के निवेश का. व्यापार, कारोबार, दुकानदार, कारीगरी सब ठप.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के बंदरबांट में उलझे होने और जनता के उम्मीद होने का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक गतिरोध चल रहे हैं. जो कि सबूत है कि उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *