भारत में लव-जिहाद का मामला थमने का नाम ही नहीं रहा है. हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं से ऐसी खबर देखने-सुनने को मिल ही जाती है. ऐसा ही एक मामला की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. इस सनसनीखेज खुलासे में लखनऊ के आबिद हवारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपना मजहब छुपाकर तीन हिंदू लड़कियों से निकाह कर लिया.
A woman lodged a complaint stating that a man named Abid befriended her impersonating as Aditya Singh. Later, he got the woman converted to Islam & married her by threatening to leak their intimate videos online: Sunil Kumar, ACP (Ghazipur), Lucknow Police (1/2) (30.05) pic.twitter.com/seVxPGrN5h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2021
यूपी के सामने आने से हुआ खुलासा
एक पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. आप इस नाम का यह जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा. आबिद अपना नाम आदित्य सिंह बताकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी करता था. इस दौरान वह खुद को लखनऊ क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर भी बताता था.
इंदिरा नगर की एक युवती ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में बताया गया था कि पास ही में किराए पर रहने वाले आबिद ने धर्म छुपाकर मुझे प्रेमजाल मैं फंसा कर शारीरिक शोषण किया और इसके बाद 15 लाख ठग भी लिए.
इसके बाद आगे युवती ने बताया कि, आबिद उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे निकाह कर लिया और जबरन धर्म परिवर्तन करवा लिया.
इस मामले की तहकीकात करते हुए इंदिरा गांधी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ निवासी आबिद हमारी हो लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना धर्म छुपाकर तीन लड़कियों से विवाह कर लिया है.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था सभी को ब्लैकमेल
गाजीपुर के एसपी सुनील कुमार के मुताबिक, महिला को बाद में पता चला कि आप पहले से शादीशुदा है और उसके 7 बच्चे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आबिद ने इसी साल फरवरी में एक अन्य हिंदू महिला से भी नाम बदलकर शादी की है. जांच के सामने आया है कि आबिद इससे पहले भी मध्यप्रदेश में एक हिंदू युवती को से धर्म छिपाकर निकाह कर चुका है.
पुलिस ने दिया कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन
पुलिस के अनुसार आबिद के खिलाफ आईपीसी और गैरकानूनी रूप से धार्मिक परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितनी हिंदू लड़कियों को शिकार बनाया है. इस दौरान पुलिस ने कहा कि आबिद पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे कड़ी सजा मिलेगी.