अंधविश्वास से नई संसद को जोड़ने वाले पूर्व नौकरशाहों को पुरी ने लताड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने सोमवार को सेंट्रल विस्टा (Central Vista) पर रोक को लेकर जो याचिका दायर की गई थी उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इसके बाद केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका पुरजोर विरोध करने वालों को आड़े हाथों ले लिया. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 77 औरतों के समूह ने इस परियोजना के विरोध में एक पत्र लिखा था जिसमें यह दावा किया गया था कि नए संसद का निर्माण अंधविश्वास का नतीजा है.

पुरी ने इन नौकरशाहों को आड़े हाथ लेते हुए इन्हें पढ़ा-लिखा मूर्ख करार दे दिया. पूर्व नौकरशाहों ने इस परियोजना के विरुद्ध प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था. अपने बयान के दौरान वह पत्र पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि,’ यह बड़ा दिलचस्प है कि हमारे साथ पढ़े-लिखे मूर्खों ने कहा विश्वास किया जाए तो अंधविश्वास के कारण ने संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है क्योंकि पुरानी इमारत अशुभ है.’

ब्यूरोक्रेट्स को लगाई लताड़

आगे पुरी ने कहा कि,’ यदि आप का 40 साल का अनुभव हो, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि रिपोर्ट क्या कहते हैं?’ इसके बाद लेटर पर हस्ताक्षर करने वाले पूर्व ब्यूरोक्रेट्स पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि,’ आप उस समय कैबिनेट सेक्रेटरी थे, जिन्होंने इस पर साइन किया. आपकी सरकार ने उस समय 2012 मैं कहा था कि नहीं संसद की जरूरत है. अब 2021 में यह क्यों कह रहे हैं कि यह नई संसद इसलिए बनाई जा रही है क्योंकि इसके पीछे अंधविश्वास है?’

पुरी में इन नौकरशाहों को कड़े शब्दों में कहा कि,’ यह पढ़े लिखे मूर्ख नहीं है. यह देश के लिए अपमान है. मैं कभी भी अपने हस्ताक्षर ऐसे पत्र पर ना करूं इसमें अंधविश्वास की बात लिखी गई हो.’

केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जो कहते हैं कि पुरानी संसद शुभ नहीं थी, इसलिए नई संसद का निर्माण किया जा रहा है. इसके जवाब में पूरी साहब कहते हैं कि,’ आप अंदर जाकर देखो, मैं 69 साल का हूं, मेरे घुटने अभी काम करते हैं, लेकिन वहां बैठने वाली जगह पर फ्रंट बैक में स्पेस नहीं है. पुरानी संसद बहुत कम लोगों के लिए बनी थी. इसलिए हम भारत के लोगों के लिए बड़ी सांसद बना रहे हैं.’

कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए पूरी ने कहा कि उनके बारे में वे जितनी कम बातें करें उतना ही ठीक होगा. लेकिन यह जरूर है कि चुनौतियों और परेशानियों के समय लोग मोदी सरकार को याद रखेंगे. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन और निर्माताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वालों को भी आड़े हाथों लिया है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …