एंकर लक्ष्मी: मै मंदिर का प्रसाद खाकर जी लूँगी लेकिन ऐसा काम नहीं करूंगी जिससे देश का, मोदी का नुकसान हो

आज कल यह देखा ही जा रहा है कि मीडिया दो धड़े में बटी हुई है एक ऐसा हिस्सा है जोकि देश और पीएम मोदी से काफी प्रेम करते है उनके कामो कि सराहना करते है और एक ऐसा तबका हो गया है कि चाहे पीएम मोदी कोई भी अच्छा काम क्यों ना कर ले लेकिन उनके मुँह से मोदी जी के लिए तारीफ नहीं निकलेगी! लेकिन जो जानकारी है वह यह है कि जान भुजकर पीएम मोदी के खिलाफ लिखवाने कि कोशिश है लेकिन एंकर ने भी जबरदस्त जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी है!

दरअसल, जानकारी के अनुसार, एक चैनल टीवी 5 कि एंकर जिनका नाम श्री लक्ष्मी है उन के ऊपर दवाब डाला गया कि मोदी के विरोध मे न्यूज दें! लेकिन एंकर ने भी क्या बखूबी जवाब दिया! उन्होंने कहा कि मै मंदिर का प्रसाद खाकर जी लूँगी लेकिन ऐसा काम नहीं करूंगी जिससे देश का, मोदी का नुकसान हो!

जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों लक्ष्मी ही छाही हुई है! ऐसे में एक यूजर ने इस बाबत जानकारी देते हुए लिखा कि ये एक टीवी चैनल “TV 5” की एंकर है! नाम है श्री लक्ष्मी! इन पर दबाव बनाया गया कि मोदी के विरोध मे न्यूज दें! बंदी ने साफ कह दिया मोदी के खिलाफ झूठा प्रचार नही करूंगी! नौकरी जाती है तो जाए! मै मंदिर का प्रसाद खाकर जी लूँगी लेकिन ऐसा काम नहीं करूंगी जिससे देश का, मोदी का नुकसान हो!

वही ऐसे में अब इनके जवाब कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है! वही, एक यूजर का कहना है कि मोदी ऐसी शख्सियत है जो हर भारतीयों के दिलों में निवास करते है,दबाव बनाकर मोदी का विरोध कर सकते, लेकिन जो लोगों के दिलों और दिमाग में बस्ते है, वह कैसे निकाल पाओगे, जितने भी देशद्रोही टाइप के लोग है उनकी जबाँ पर हमेशा एक ही नाम रहता है, वह मोदी और दूसरा योगी!

वही एक अन्य यूजर का कहना है कि यार,,, एक बात समझ नहीं आ रही है कि मोदी जी पिछले 6, 7 सालो से PM है , क्या वे इतने कमज़ोर हैं कि किसी महिला एंकर पर इतना दबाव बनाया जा रहा वह भी इनके शासन काल में , मान लो अगर bjp चली गई तो जो आज विपक्ष में इतने powar में हैं सत्ता में आने के बाद कितने powar full हो जाएँगे?

https://twitter.com/AjayBaagiya/status/1397950003805523971

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *