केरल के मुख्यमंत्री पीनारई विजयन (Pinrai Vijyan) ने अपने आधिकारिक आवास के नवीकरण पर ₹98 लाख खर्च करने की योजना बनाई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका ठेका बिना कोई टेंडर जारी किए एक निजी फॉर्म द्वारा दे दिया गया.
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1397600424790691842
बीजेपी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष और उडुपी से सांसद सोफा करंडलाजी ने अपने ट्विटर के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई. शोभा ने अपने ट्विटर पर बीएफ शेयर करते हुए कहा कि,’ लुटियंस के प्रिय सीएम पीनारई विजयन की योजना अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण के लिए जनता के 98 लाख रुपए खर्च करने की है. बिना किसी सार्वजनिक टेंडर के ही इसका ठेका एक निजी फर्म को दे दिया गया. लेकिन इको सिस्टम को इस प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं नजर आती है क्योंकि उनके प्रिय सीएम और सरकार द्वारा किया गया.’
Kerala CM renovating official house spending 9.8 million. Contract given w/o any tender to a company which working like a CPM wing. And concerned ministry is ruled by CM's son in law.
Those cried on Central vista dont want to cry? State govt was begging money for buying vaccine. pic.twitter.com/erm0YDzhe1
— Pratheesh Viswanath (@pratheesh_Hind) May 26, 2021
केरल हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने भी अपने ट्वीट में कहा कि, ”केरल सीएम आधिकारिक घर को रेनोवेट कराने के लिए 98 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। इसका ठेका बिना किसी टेंडर के ही उस कंपनी को दिया गया है जोकि सीपीएम विंग की तरह काम कर रही है. और संबंधित मंत्रालय सीएम के दामाद के आधीन है. सेंट्रल विस्टा पर प्रलाप करने वाले लोग अब इस पर नहीं रोएँगे क्या? राज्य सरकार वैक्सीन खरीदने के लिए पैसे माँग रही थी.”
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा निर्मित नए संसद भवन के निर्माण की सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट पूरी तरह से हमलावर रहा है