हाल ही में कांग्रेस नेता उदित राज ने एक पत्रकार को अपना इंटरव्यू प्रकाशित करने से रोक दिया इसके बाद उन्होंने उस पर सरकार को धमकी दी कि अगर उनका इंटरव्यू प्रकाशित किया गया तो वह उस पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर देंगे.
गौरतलब है कि उस पत्रकार ने नेता उदित राज से कुछ तीखे सवाल पूछे दिए थे जिसका जवाब देना उनके लिए कठिन साबित हो रहा था. आखिरकार थक हार कर उन्होंने पत्रकार को जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली. उक्त पत्रकार ने ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपने इस आरोप की पुष्टि की.
आगे, पत्रकार ने कहा कि,’ इस इंटरव्यू के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है कि उदित राज उसे धमकी दे रहे हैं. खुद को सबसे बड़ा दलित नेता बताने वाले उदित राज उक्त पत्रकार को प्रकाशित कर सकते हैं, फिलहाल हम उनकी पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं.’
ध्यान देने वाली बात यह है कि एक सवाल से उदित राज इतना क्रोधित हो गए कि उन्होंने उस पर SC/ST एक्ट लगाने तक की धमकी दे डाली. पत्रकार के अनुसार,’ उदित राज ने कहा कि इंटरव्यू रिलीज करवा कर दिखाओ,SC/ST एक्ट मैं अंदर करवा दूंगा.’
आगे की बातचीत में पत्रकार ने ऑफ इंडिया को बताया कि,’ किसान आंदोलन की टूलकिट पर मैंने कांग्रेस नेता वह पूर्व सांसद उदित राज से सवाल पूछा था. उन्होंने बोला कि भाजपा के प्रचंड मूर्खों ने उसे तूल दिया. मैंने काउंटर सवाल किया कि उनके साथ आप भी मूर्खता में शामिल होकर मूर्ख क्यों बन गए? इस बात पर उदित राज ने कहा कि दलित होने के कारण मूर्ख बोल रहे हो…SC/ST एक्ट लगवा दूंगा.’
गौरतलब है कि पत्रकार ने बताया कि उनके पास इंटरव्यू का पूरा वीडियो है पर वह इसे रिलीज नहीं कर पा रहे हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि उदित राज ‘अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ (All India Confederation Of SC/ST Organisations)’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस मामले पर यह बात सामने आने लगी है कि क्या SC/ST एक्ट के नाम पर सच्चाई को छुपाया जा सकता है?