ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार सागर धनखड़ मर्डर केस में गिरफ्तार हो चुके हैं. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस केस को क्राइम ब्रांच द्वारा सुझाया जा रहा है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक,’ सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं’. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, गैंगस्टर के साथ संबंधों को लेकर सुशील कुमार मुंह खोलने को तैयार ही नहीं है. अब गिरफ्तार किए गए बाकी चार आरोपियों को सामने बैठा कर क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी.
दिल्ली पुलिस ने इस केस में काला आसौदा नीरज बवाना जैन के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मनजीत शामिल हैं. इन चारों ने पूछताछ के दौरान सागर की हत्या की पूरी साजिश और घटनाओं का खुलासा किया है. अब तक इस केस में सुशील कुमार सहित सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
इसी बीच दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार ओलंपियन, स्टार रेसलर, श्री पुरस्कार प्राप्त सुशील कुमार किसी पेशेवर मुजरिम की तरह दिल्ली के मॉडल टाउन थाने की हवालात में फर्श पर बैठे रो रहे थे. हालात इस तरह थे कि उनको बैठने के लिए एक बेंच तक नहीं मिला, अर्श से फर्श तक की कहावत इस वक्त अगर किसी पर सबसे सटीक बैठती है तो वह सुशील कुमार हैं.
दरअसल बात यह है कि, दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उनके साथी अजय बक्करवाला के 12 दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन अदालत ने 12 दिनों की रिमांड ना देकर 6 दिनों की रिमांड दी. इन 6 दिनों में पुलिस ने उनसे जमकर पूछताछ की.
इस दौरान सुशील कुमार से बात करने पर उनकी कई सारी बातें विरोधाभासी लगी. हालांकि तब तक उनसे कायदे से पूछताछ नहीं हो रही थी. मगर जब पुलिस ने उन्हें मॉडल टाउन थाने के हवाले किया तो वहां पर सुशील कुमार पहुंचते ही रोने लगे.
इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की तरफ से सुशील कुमार से लगातार पूछताछ की जाती रही और सुशील कुमार बार-बार इमोशनल होते रहे. सुशील से पहले दिन लगभग 5 घंटे की पूछताछ की गई. हालांकि अभी भी सुशील कुमार जांच में सही तरीके से भागीदारी नहीं दे रहे हैं.