Khesari Lal Yadav Naya Romentic Bhojpuri Song Hum Padhte Bani Ho: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का नया रोमांटिक भोजपुरी गाना (Naya Romentic Bhojpuri Song) यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है. आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gane) को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और इसके बोल अखिलेश कश्यप और अभय सम्राट ने लिखे हैं. गाने के वीडियो में नायिका ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक दिन पहले रिलीज हुए इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 1.59 lakh व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस भोजपुरी गाने के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी इस नए रोमांटिक भोजपुरी गाने के वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं.