दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र से वैक्सीनेशन को लेकर कड़े सवाल पूछते रहते हैं. मगर इस बार सरकार ने केजरीवाल को जवाब दे दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रहे हैं जोकि सरासर गलत है. उन्हें अपनी राजनीति को बंद कर देना चाहिए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल वैक्सीन के नाम पर राजनीति करना बंद करे। केंद्र सरकार हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है और आगे भी उपलब्ध करवाएगी। इसलिए, मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता में झूठ और भ्रम फैलाना बंद करें- श्री @PrakashJavdekar pic.twitter.com/FSjhUHchh7
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 22, 2021
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि,’ दिल्ली में वैक्सीन की 50 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है, जिस पर खुद केजरीवाल ने बयान दिया है. आने वाले दिनों में दिल्ली को और भी खुराक दी जाएंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा की,’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व्यक्ति के नाम पर राजनीति करना बंद करें. केंद्र सरकार हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है और आगे भी उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता में झूठ और भ्रम फैलाना बंद करें.’
इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार से यह सवाल किया कि आखिर यह 50 लाख वैक्सीन की खुराक आई कहां से? उन्होंने कहा,’ केजरीवाल को बहाने बनाना बंद कर देना चाहिए. अब तक देश में 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी है. यह सभी केंद्र सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्लान तैयार किया है कि कैसे सभी वयस्कों को दिसंबर से पहले टीका लगाया जाए.’