बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री श्रीदेवी ने भले ही आज दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी यादें और उनकी एक्टिंग आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में ऐसी की ऐसी ही है वहीं उनके फैंस आज भी यकीन नहीं कर पाते कि श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं ऐसे में अभिनेत्री के निधन को लगभग 4 साल हो गए हैं वैसे तो अभिनेत्री के निधन को लेकर कई सारे दावे भी किए जा चुके थे लेकिन उसके बाद भी अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया था कि कैसे अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कहा वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री के निधन के करीब 2 साल के बाद इसकी असली वजह भी सामने आ गई थी! बॉलीवुड दुनिया के हॉटेस्ट बैचलर रितिक रोशन जल्द करने वाले हैं शादी, GF सबा आजाद संग होगी शादी?
दरअसल श्री देवी के निधन को लेकर उन्हीं की जीवनी ‘श्रीदेवी: द एटर्नल गॉडेस’ (Sridevi: The Eternal Goddess) लिखने वाले लेखक सत्यार्थ नायक ने कुछ चौका देने वाले खुलासे किए! वही लेखक नायक ने खुलासा किया कि श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी थी और इस पर उन्होंने श्रीदेवी के करीबी लोगों के वक्तव्य भी शामिल किए ऐसे में एक अंग्रेजी अखबार के साथ हुई बातचीत के साथ नायक ने बताया कि मैं पंकज पाराशर और नागार्जुन से मिला इन दोनों ने ही मुझे इस बारे में बताया कि उनको रक्तचाप की समस्या थी जब वह इन दोनों के साथ काम कर रही थी तब वह कई बार बाथरूम में बेहोश हो गई थी फिर मैंने इस मामले में श्रीदेवी की भतीजी माहेश्वरी से भी मुलाकात की!
ऐसे में उनसे मिलने के बाद भी मुझसे यही कहा गया कि उन्होंने श्रीदेवी को बाथरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया और उनके चेहरे से ब्लड बह रहा था वही बोनी कपूर सर ने भी मुझे बताया कि 1 दिन ऐसे ही चलते हुए श्रीदेवी अचानक से गिर गई थी जैसा कि मैंने कहा उन्हें निम्न रक्तचाप से बीमारी थी!
लकी आपको बता दें कि खबरों के अनुसार श्रीदेवी मुंबई में उनके होटल के कमरे के बाथ टब में उनके पति बोनी कपूर ने उनको बेहोशी हालत में पाया था वही ऐसे में उनके निधन के बाद कई तरीके की अटकलें भी लगाई जा रही थी कई प्रकार की बातें हो रही थी लेकिन लेखक के द्वारा इस रहस्य से पर्दा उठाने के साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया!